दुनिया का हर इंसान अपनी जिंदगी में अमीर और कामयाब बनाना चाहता है. इसके लिए कर्म प्रधान है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत सी चीजें आपकी राशियां और आपका भाग्य भी तय करता है. दिन रात मेहनत के बाद भी कुछ लोगों को उतनी सफलता नहीं मिल पाती है, जिसके वो हकदार है, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके छोटे से छोटे आइडिया उन्हें करोड़पति बना देते हैं. कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिनमें पैसा कमाने, अमीर बनने का अद्भुत गुण होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के जातकों की किस्मत में ही पैसा कमाना होता है, अब वे ऐसा करने के लिए अपना मन लगाते हैं या नहीं, यह दूसरी बात है. हमें सिखाया जाता है कि सफलता हमारी पहुंच में है और अगर हम वास्तव में चाहें तो इसे हासिल कर सकते हैं. हालांकि आज का इंसान जितना है उतने में संतुष्ट नहीं है. हमेशा अधिक की चाह और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए लोग जुगत में लगे रहते हैं. कुछ राशि के जातक प्राकृतिक उद्यमी हैं. ज्योतिष के अनुसार बता दें कौन सी राशियां धन कमाने के मामले में आगे होती हैं-
मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों में एक अच्छे कारोबारी बनने के गुण होते हैं. वे किसी की सहायता का इंतजार नहीं करते हैं, बल्कि खुद की मेहनत पर विश्वास करते हैं और अपने कार्य को सफलता पूर्वक करते हैं. इस राशि के जातक संगठन में विश्वास रखते हैं. और संगठनात्मक तरीके से ही लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं. उनमें बहुत सारे जन्मजात गुण होते हैं, जो एक प्राकृतिक उद्यमी के लिए बनते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक प्राकृतिक नेता हैं. ये हर कार्य के लिए बेहद जुनूनी होते हैं. ये अत्यंत ऊर्जावान और भावुक होते हैं. ये अवसरों का भरपूर फ़ायदा उठा पाते हैं और आज के नुकसान को कल के फायदे में बदलने का माद्दा रखते हैं. अपने चुंबकीय आकर्षण से लोगों को ही नहीं, बल्कि धन को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक वित्तीय सफलता से उतने चिंतित नहीं होते जितने कि मकर या वृश्चिक. हालांकि इनके पास जन्मजात ऐसे गुण हैं, जो उन्हें अप्रत्याशित धन की ओर ले जाते हैं. इस राशि के जातक आलोचनात्मक हैं और जो कुछ भी वे दोषपूर्ण देखते हैं उसे ठीक करने की आवश्यकता से प्रेरित होते हैं.
मीन (Pisces): मीन राशि के जातक रचनात्मक हैं. इनकी चीजों को सहज स्वीकार करने की क्षमता और अनुकूल रूप से आगे बढ़ने की क्षमता सफलता के संकेतक हैं. वे मूल रूप से योजना के अनुसार नहीं चल रही चीजों पर नहीं टिकते हैं, बल्कि अपनी रचनात्मकता का उपयोग चुनौतियों के अनुकूल होने के लिए करते हैं, जिससे या तो व्यक्तिगत विकास होता है या बड़े सपने पूरे होते हैं.
वृष (Taurus): वृष राशि के जातक अच्छे कपड़े, आरामदायक जीवन शैली के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के सभी व्यावहारिक तरीकों को अपनाते हैं. मकर राशि की अपेक्षा अपने लक्ष्य को पाने में थोड़ा अधिक आसानी से विचलित हो सकते हैं.
मेष (Aries): मेष राशि के जातक एक विजेता हैं. उनके दिलों में आग है, जो दूसरों को उन्हें नोटिस कराती है. उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे पहले नंबर पर हार नहीं मानते. आत्म-सुधार के साथ आगे बढ़ने की क्षमता रखते हैं.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं. ये लोग बेतहाशा विचारों के साथ आते हैं और ऐसे उद्देश्य निर्धारित करते हैं जो उन्हें उनकी अभिव्यक्ति की ओर ले जाते हैं. इस राशि का नकारात्मक पक्ष केवल यही है कि इनको बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है लेकिन समूह में एक अच्छे लीडर बनकर उभरते हैं.
सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के पास वह आग है जो मेष राशि के पास भी है. ये स्वाभाविक नेता हैं. लेकिन, उनके साथ समस्या यह है कि पैसा आमतौर पर उनके लिए प्रेरक नहीं होता है.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातक बुद्धिजीवी होते हैं, जो अच्छा समय बिताना पसंद करते हैं. वे लगातार दूसरों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करते हैं. इसलिए, उनके पास प्रेरित होने के लिए मानसिक सहनशक्ति हो सकती है और वे परियोजनाएं शुरू करना चाहते हैं. लेकिन हमेशा दीर्घकालिक विचारक नहीं होते हैं.
तुला (Libra): तुला राशि के जातक प्राकृतिक रूप से उम्दा अदाकार होते हैं. इन्हें अकेला रहना पसंद नहीं होता है. इस राशि के लोग खुद को लोगों से घिरा हुआ रखते हैं और तेजी से दूसरों के साथ कैसे संबंध विकसित किया जाए, इसी पर ध्यान केंद्रित रखते हैं. इस राशि का मानना होता है कि व्यक्तिगत प्रयास के मुकाबले यदि मिलकर प्रयास करे तो ज्यादा बेहतर परिणाम निकलकर आता है. इसीलिए ये आसानी से सफल होते हैं.
कर्क(Cancer): कर्क राशि के जातक संवेदनशील और भावनात्मक होते हैं और अपने घर और परिवार के आराम के साथ बहुत खुश रहते हैं. अपने मूल स्वभाव से पोषित कर्क राशि के जातक एक गहरी मातृ वृत्ति के अधिकारी और सहज और स्वाभाविक ज्ञान से परिपूर्ण होते हैं. ये बड़े परिवारों की चाहत रखते हैं. ये जहां जाते हैं, वहीं अपना आशियाना बनाते हैं.