Aaj Ka Rashifal 4 september 2021: शनि की महादशा से जातक को सिर्फ कष्ट उठाना पड़ता है, ये बड़ा भ्रम है. शनि देव की कृपा यदि किसी पर हो जाए, तो उसका हर बिगड़ा काम बन जाता है. ज्योतिषाचार्य उमेश गुरु बताते हैं कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. किसी के साथ अन्याय न करें, क्योंकि शनिदेव न्याय प्रिय हैं. जानिये आज क्या कहते हैं आपके सितारे....
मेष (Aries)
करियर में आगे बढ़ने की कोशिश करें. पैसों के काम और परिवार के बीच संतुलन बन सकता है. कामकाज में अपने से बड़े लोगों की तारीफ और मदद आपको मिल सकती है. परिस्थितियों के हिसाब से ही काम करेंगे. खुद को बदलने की कोशिश भी आप कर सकते हैं. इसमें आपको फायदा होगा. दिन अच्छा रहेगा. आपके अंदाज से कुछ लोग प्रभावित हो सकते हैं. किसी काम के बारे में आपकी भविष्यवाणी भी सही साबित हो सकती है.
वृष (Taurus)
परिवार के साथ समय बीताएंगे और खुशी के मौके भी आज आपको मिल सकते हैं. आपके लिए दिन अच्छा है. नौकरी और बिजनेस के कुछ मामलों में किस्मत साथ दे सकती है. सोचे हुए काम समय से पूरे होने के योग बन रहे हैं. खुशी के मौके मिल सकते हैं. मिले-जुले अनुभव वाला दिन हो सकता है. सामाजिक कॉन्टैक्ट्स की मदद से आपके कुछ खास काम पूरे हो सकते हैं. आज किसी उच्च पद वाले व्यक्ति से मदद मिल सकती है.
मिथुन (Gemini)
नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य है. मौज-मस्ती और मनोरंजन का मूड बनेगा. काम का बोझ कम रहेगा. बिगड़े हुए संबंधों में सुधार होने के योग हैं. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपको सामाजिक सम्मान भी मिल सकता है.
कर्क (Cancer)
आज आसपास के लोग आपके लिए बहुत हद तक मददगार हो सकते हैं. आप जीवनसाथी की कोई इच्छा भी पूरी कर सकते हैं. खुद को थोड़ा टाइम दें. खुद के लिए गए फैसलों पर भरोसा रखें, शांति रखें, धैर्य से काम लें. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ सकता है. व्यक्तिगत समस्या सुलझने के भी योग बन रहे हैं.
सिंह (Leo)
बिजनेस और नौकरी में लगातार कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं. सफलता मिलेगी. पुरानी परेशानी निपट सकती है. नौकरी और घर-परिवार का तनाव सुलझने के योग हैं. उम्मीद और भरोसे से आगे बढ़ें. सफलता मिलने के योग हैं. नौकरी में ट्रांसफर और प्रमोशन मिल सकता है. आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा.
कन्या (Virgo)
प्रॉपर्टी से जुड़े रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कोई व्यक्ति आगे चलकर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. नौकरी करने वाले और कामकाजी लोग जो भी कोशिश करेंगे, उसमें सफल हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ सकती है. आप जो भी काम करें, खुद के ही दम पर निपटाने की कोशिश करें. मनोरंजन के मौके आज आपको मिल सकते हैं. खुद के लिए भी समय निकाल सकेंगे.
तुला (Libra)
बड़े काम की प्लानिंग आज हो सकती है. आज आप कोई फायदेमंद काम शुरू कर सकते हैं. हर तरह के सामूहिक कामकाज में सफलता मिलने के योग हैं. जो बात मन में है, वो आप कह सकते हैं. बच्चों और परिवार के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. नौकरीपेशा लोग कामकाज में कुछ नयापन लाएंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को पुराना पैसा मिल जाएगा. उलझे हुए मामले भी सुलझ सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)
दूसरों की जरूरतों और उनकी इच्छाओं का ध्यान रखें. जीवन में सकारात्मक बदलाव के मौके आज आपको मिल सकते हैं. आपकी आशंकाएं दूर होती जाएंगी. संतान की उन्नति से खुश हो सकते हैं. बिजनेस में नई योजनाएं बनने के योग हैं.
धनु (Sagittarius)
किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा. ऑफिस और फील्ड में समझदारी से काम लें. घर का माहौल अच्छा करने की कोशिश करें. आप नौकरी करते हैं, तो ऑफिस में बहुत हद तक व्यस्तता बढ़ सकती है. दोस्तों के साथ संबंध और अच्छे हो सकते हैं. किसी अच्छे व्यक्ति से भी आपकी मुलाकात हो सकती है.
मकर (Capricorn)
महत्वपूर्ण मामलों पर आपको कोई योजना बनानी पड़ सकती है. किसी और की बात आपको किसी और तक पहुंचाने का काम भी आपको दिया जा सकता है. नई योजनाएं भी आपके सामने आ सकती हैं. सोचे हुए कुछ काम भी पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन ठीक-ठीक ही रहेगा.
कुंभ (Aquarius)
दिन अच्छा है, कोई नया काम करने की सोच रहें हैं तो कर लें. परेशानियों से राहत मिलने की उम्मीद है. सारा काम आज निपटा सकते हैं. आज आप दूसरों की मदद कर सकते हैं. आपका नजरिया भी बड़ा रहेगा और आने वाले समय को देखते हुए आपकी प्लानिंग बनती रहेगी. नई तकनीक को अपने जीवन में भी शामिल करना चाहेंगे. कोई जरूरी काम आज करना चाह रहे हो तो कर दें. साथ के लोगों से समय पर मदद मिल सकती है.
मीन (Pisces)
धैर्य से काम लें और खुद पर भरोसा रखें. कोई खास और अच्छा काम करना चाहते हैं, तो उसका मौका मिल सकता है. दूसरों की जरूरतें समझने की कोशिश करें. सकारात्मक नजरिए के दम पर आज आप जरूरी काम निपटाने में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. कुछ भरोसेमंद लोगों की मदद भी मिल सकती है.