scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 19 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले खुशी से आगे बढ़ेंगे, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 19 april 2025: व्यवस्था को मजबूती देंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. लक्ष्य फोकस में होंगे. सत्ता से नजदीकियां बढ़ेंगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. पेशेवरता और अनुभव का लाभ उठाएंगे.

Advertisement
X
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

नंबर 7

19 अप्रैल 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. अंक 7 के लिए आज का दिन श्रेष्ठताओं को संरक्षण देने में सहयोगी है. विभिन्न मामलों में प्रभावी रहेंगे. अपनों की उम्मीद पर खरे उतरेंगे. स्वजन प्रभाव में बने रहेंगे. जोखिम लेने का भाव बढ़ेगा. अंधविश्वास से बचेंगे. संपर्क संवाद से जगह बनाएंगे. मित्रों व पेशेवरों का साथ रहेगा. सटीक प्रयासों से सभी प्रभावित होंगे. पेशेवर स्थिति मजबूती रहेगी. केतु के अंक 7 के व्यक्ति काम से काम रखते हैं. अनावश्यक दखल देने से बचते हैं. परस्पर सामंजस्य बनाए रखते हैं. स्पष्टवक्ता होते हैं. गरिमा बनाए रखते हैं. आज इन्हें सक्रियता बढ़ानी है. निसंकोच आगे बढे़ंगे. अवसरों को भुनाएंगे. 

मनी मुद्रा- सकारात्मक स्थितियों से उत्साहित रहेंगे. वातावरण अनुकूल रहेगा. इच्छित सफलता के रास्ते बने रहेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. लक्ष्य फोकस में होंगे. सत्ता से नजदीकियां बढ़ेंगी. सबको साथ लेकर चलेंगे. पेशेवरता और अनुभव का लाभ उठाएंगे. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ- प्रेम और स्नेह को बनाए रखेंगे. निजी मामलों में प्रसन्न रहेंगे. रिश्तों में अनुकूलन बढ़ेगा. मित्रता बल पाएगी. संवाद व उत्साह बनाए रखेंगे. भावनात्मक विषयों में प्रभावी रहेंगे. स्वजनों का साथ सहयोग रहेगा. रिश्तों पर ध्यान देंगे. विनम्रता से काम लेंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. खानपान भव्य रहेगा. स्वास्थ्यगत अवरोध दूर होंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. संसाधनों पर जोर बनाए रखेंगे. 

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 7

फेवरेट कलर- लहसुनिया

एलर्ट्स-  सहजता सौम्यता से काम लें. पूर्वाग्रह में न आएं. पहल रखें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement