scorecardresearch
 

Mulank 7  Jyotish 26 February 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 7 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 7  Jyotish 26 February 2025 Numerology Prediction:  अंक 7 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ कार्यों को गति देने में सहायक है.  बड़ों का साथ समर्थन बना रहेगा.  घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा.  सभी क्षेत्रों में संपर्क संवाद में बेहतर बनाए रहेंगे.  कार्य व्यापार में सुधार होगा.

Advertisement
X
Radix 7
Radix 7

नंबर 7
26 फरवरी 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 1 है.  अंक 7 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ कार्यों को गति देने में सहायक है.  बड़ों का साथ समर्थन बना रहेगा.  घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा.  सभी क्षेत्रों में संपर्क संवाद में बेहतर बनाए रहेंगे.  कार्य व्यापार में सुधार होगा.  औद्योगिक प्रयास बल पाएंगे.  परस्पर विश्वास रखेंगे.  प्रेम संबंध मधुर रहंगे.  कामकाज स्तरीय बना रहेगा.  कार्य विस्तार को बल मिलेगा.  केतु के अंक 7 के व्यक्ति सत्ता के चहेते होते हैं.  पर्दे के पीछे रहकर महत्वपूर्ण कार्य करते है.  विविध संसाधनों का उचित प्रयोग करना जानते हैं.  आज इन्हें तार्किक चर्चा बनाए रखना है.  त्याग भाव बढ़ाएं.  संबंधों का लाभ मिलेगा. 
 

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर व्यवहार से सबका समर्थन पाएंगे.  नियमितता निरंतरता से आगे बढ़ेंगे.  वरिष्ठ सहयोगी होंगे.  करियर कारोबार में प्रभावशाली रहेंगे.  सभी से तालमेल संवारेंगे.  लाभ पर फोकस बना रहेगा.  प्रलोभन में आने से बचेंगे.  तैयारी पर ध्यान देंगे.  गतिशीलता बनाए रखेंगे.  पेशेवरता व अनुशासन बढ़ाएंगे. 
 

पर्सनल लाइफ- स्वजनों का मान सम्मान बनाए रखेंगे.  रिश्तों में धैर्य दिखाएंगे.  प्रिय प्रसन्न रहेंगे.  बहकावे एवं भटकाव से बचेंगे.  स्वार्थ में नहीं आएंगे.  प्रियजनों की भावनाओं को समझेंगे.  बात कहने में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे.  मनोरंजन के अवसर बने रहेंगे.  अन्य पर जल्द भरोसा में दिखाने से बचेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- परिवार में अनुकूलन बना रहेगा.  रिश्तों में सामंजस्य बनाए रहेंगे.  व्यक्त्तित्व अच्छा रहेगा.  नियमों पर जोर रखेंगे.  अनुभव का लाभ मिलेगा.  खानपान संवारेंगे.  मनोबल बढ़ा रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 7 8

Advertisement

फेवरेट कलर- दलदली

एलर्ट्स- बहकावे में न आएं.  धैर्यवान व सजग रहें.  गलतियां न दोहराएं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement