scorecardresearch
 

Mulank 8 Jyotish 06 April 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

अंक 8 के लिए आज का दिन औसत पणिम देने वाला है. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. लोभ प्रलोभन में निर्णय लेने से बचें. निजी जीवन में सुख रहेगा.

Advertisement
X

नंबर 8
6 अप्रैल 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन औसत पणिम देने वाला है. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. लोभ प्रलोभन में निर्णय लेने से बचें. निजी जीवन में सुख रहेगा. जीवनशैली स्तरीय बनी रहेगी. व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करेंगे. सहज प्रयास बनाए रखेंगे. मित्रों का समर्थन पाएंगे. कामकाज में संतुलन रहेगा. शनि के अंक 8 के व्यक्ति सबसे घुलने मिलने में हिचक रखने वाले होते हैं. सामान्यतः सभा में बात नहीं रख पाते हैं. आज इन्हें कार्यगति मे ंनिरंतरता रखना है. कार्य व्यवस्था पर नजर रखेंगे. अनुपालन अनुशासन रहेगा. करीबियों पर भरोसा बढ़ाएंगे. मन को मजबूत रखेंगे.
मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में पद प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहेंगे. अपेक्षाओं पर खरे उतरने की कोशिश होगी. अधिकारी की बातों को अनसुना न करें. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. कार्यक्षमता एवं योग्यता प्रदर्शन से सभी प्रभावित रहेंगे. अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. संसाधनों पर ध्यान देंगे. कारोबारी गतिविधियां पक्ष में बनी रहेंगी.
पर्सनल लाइफ- संबंधों में सक्रियता बनाए रखेंगे. सहजता व विश्वास बना रहेगा. प्रियजनों को प्रसन्न रखेंगे. मित्रता पर जोर देंगे. रिश्ते सहज बने रहेंगे. साथीगण सहयोगी होंगे. निजी मामले रुटीन रहेंगे. मन की बात कहेंगे. भावनात्मक मजबूत रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- नियंत्रण बनाए रखें. आधुनिकता पर ध्यान देंगे. पेशेवर जीवनशैली प्रभावी रहेगी. सुविधाओं पर ध्यान देंगे. नीति नियम रखेंगे. मनोबल रहेगा.
 फेवरेट नंबर-  2 3 5 6 8 9
फेवरेट कलर- जामुनी
एलर्ट्स- जोखिम से बचें. व्यवस्था विरोधी कार्यां को न करें. धूर्त से दूरी रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement