scorecardresearch
 

Mulank 8 Jyotish 10 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 8 वालों का लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 8 Jyotish 10 April 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन पेशेवर संवार बढ़ाने में सहयोगी है. कार्य विस्तार की योजनाएं गति लेंगी. प्रबंधन के मामलों को संवारने पर जोर रहेगा. बड़ों की बात को ध्यान से सुनेंगे.

Advertisement
X
Radix 8
Radix 8

नंबर 8
10 अप्रैल 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. अंक 8 के लिए आज का दिन पेशेवर संवार बढ़ाने में सहयोगी है. कार्य विस्तार की योजनाएं गति लेंगी. प्रबंधन के मामलों को संवारने पर जोर रहेगा. बड़ों की बात को ध्यान से सुनेंगे. परिजनों को सहयोग समर्थन रहेगा. संपर्क संवाद में असरदार बने रहेंगे. सबसे तालमेल रहेगा. विनम्रता और विवेक से आगे बढ़ेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति सामाजिक गतिविधियों में घुलने मिलने में संकोच बनाए रखते है. राजनीति को बेहतर समझते हैं. दूरदर्शी होते हैं. आज इन्हें करीबियों पर विश्वास बनाए रखना है. वातावरण में अनुकूलता बनाए रखेंगे. व्यवहार में सरलता लाएंगे. सबसे विनम्र रहेंगे.
 

मनी मुद्रा- आर्थिक मामलों में उछाल बनाए रखेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. प्रबंधकीय मामले अनुकूल बनेंगे. साझीदारों का समर्थन रहेगा. नए अनुबंध आकार लेंगे. कार्यक्षेत्र में फोकस बढ़ाएंगे. कारोबार में अपेक्षा से अच्छा करेंगे. पेशेवर जन प्रभावी बने रहेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा.
 

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में प्रेम और विश्वास बना रहेगा. प्रियजन संग भ्रमण पर जाएंगे. संपर्क संवाद बेहतर बना रहेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. खुशियों में शामिल होंगे. रिश्ते सुखद रहेंगे. अहंकार व जिद से बचेंगे. मित्रों का साथ सहयोग मिलता रहेगा.
 

हेल्थ ऐंड लिविंग- संस्कार परंपरा बनाए रखेंगे. करीबी प्रभावित होंगे. रहन-सहन व व्यक्तित्व संवरेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल बढ़ेगा.
 

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 7 8
 

फेवरेट कलर- पीतांबरी
 

एलर्ट्स- बड़ों से बनाएं रहें. संवेदनशीलता रखें. बहस से बचें. प्रलोभन में न आएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement