scorecardresearch
 

आज 12 मार्च 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius): शनिवार के दिन आज जरूर दान करें शनिदेव से जुड़ी चीजें, रहें सतर्क

kumbh Rashifal 12 March 2022: कुंभ (Aquarius) राशि के जातकों के शैक्षिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ेंगे. मन के मामलों में प्रभावी रहेंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. सूझबूझ से परिणाम बनेंगे. अनुभवियों से सलाह रखें. व्यापार में गति रहेगी. आय व्यय बढ़े रहेंगे. चर्चाएं पक्ष में बनेंगी.

Advertisement
X
जानें आज कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन
जानें आज कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन

कुंभ- वैदेशिक मामलों में गंभीरता बनाए रखेंगे. शैक्षिक गतिविधियों में प्रभावी रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ेंगे. मन के मामलों में प्रभावी रहेंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. सूझबूझ से परिणाम बनेंगे. अनुभवियों से सलाह रखें. व्यापार में गति रहेगी. आय व्यय बढ़े रहेंगे. चर्चाएं पक्ष में बनेंगी.

Advertisement

धन लाभ -
लाभ और व्यापार में फोकस और निरंतरता रखेंगे. वाणिज्यिक कार्यां को तेजी आएगी. पेशेवरों को प्रस्ताव मिलेंगे. योजनाएं गति लेंगी. अवसर बढ़ेंगे. नवीन कार्यां में रुचि लेंगे. सतर्कता रखें.

प्रेम मैत्री-
प्रेम संबंधों में सबलता आएगी. रिश्ते मजबूत होंगे. प्रियजन से भेंट होंगी. स्मरणीय पल बनेंगे. निजी मामले हितकर रहेंगे. भरोसा बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल-
बौद्धिक पक्ष संवरेगा. मनोबल ऊंचा होगा. जोखिम उठाएंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे.

शुभ अंक : 3 और 8

शुभ रंग : बेबी ब्लू

आज का उपाय : नवग्रह की पूजा करें. शनिदेव से जुड़ी वस्तुएं दान करें. अध्ययन बढ़ाएं. बड़ों की आज्ञा मानें.

 

Advertisement
Advertisement