scorecardresearch
 

आज 28 फरवरी 2025 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): कुंभ वाले महत्वपूर्ण प्रस्ताव पाएंगे, जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन

आज 28 फरवरी 2025 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): कुंभ वाले इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे.  आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.  वाणी व्यवहार में मधुरता रहेगी.  सभी जन सहयोग बढ़ाएंगे. 

Advertisement
X
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल

कुंभ - रचनात्मक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा.  नवीन सोच को बढ़ावा मिलेगा.  भावनात्मकता बल पाएगी.  सभी प्रभावित व प्रसन्न होंगे.  दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी.  नवाचार बढ़ाएंगे.  महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे.  चारों ओर शुभता का संचार बना रहेगा.  वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा.  आकर्षक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी.  व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा.  लंबित मामले पक्ष में बनेंगे.  इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे.  आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.  वाणी व्यवहार में मधुरता रहेगी.  सभी जन सहयोग बढ़ाएंगे. 

Advertisement

धन लाभ- सृजन कार्यों में आगे रहेंगे.  कार्य व्यापार प्रभावशाली रहेगा.  साख में वृद्धि होगी.  कामकाज उम्मीद से अच्छा रहेगा.  आधुनिक विषयों में सहज रहेंगे.  वरिष्ठों का समर्थन रहेगा.  प्रभाव में वृद्धि होगी.  लाभ संवार लेगा.  उपलब्धियां बढ़ेंगी.  इच्छित परिणाम रहेंगे.  करियर उछाल पर बना रहेगा.  सूझबूझ से काम लेंगे.  लेनदेन में सतर्क रहें.  निर्णय में सहज रहेंगे.  आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. 

प्रेम मैत्री- अपनों को अचंभित कर सकते हैं.  भरोसा जीतेंगे.  आपसी सहयोग से आगे बढ़ेंगे.  मित्रगण समय देंगे.  महत्वपूर्ण प्रस्ताव पाएंगे.  मनोनुकूल वातावरण रहेगा.  प्रियजनों को सरप्राइज करेंगे.  व्यक्तिगत संबंधों में मिठास बढ़ेगी.  सबका ख्याल रखेंगे.  मान सम्मान बनाए रखेंगे. 

स्वास्थ्य मनोबल- परस्पर आदर स्नेह और सामंजस्य बढ़ेगा.  सक्रिय रहेंगे.  साझेदारी की भावना बढ़ेगी.  स्वाभिमान बढेगा.  जोखिमपूर्ण कार्य में रुचि लेंगे.  स्वास्थ्य बेहतर होगा. 

शुभ अंक : 3 6 और 8

Advertisement

शुभ रंग : फिरोजी

आज का उपाय : देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें.  चुनरी पुष्प और श्रंगार की वस्तुएं चढ़ाएं.  ओम् शुं शुक्राय नमः का जाप करें.  रुटीन संवारें

Live TV

Advertisement
Advertisement