scorecardresearch
 

आज 13 मार्च 2022 का मेष राशिफल, रविवार के दिन आज भूलकर भी ना करें चीजों को लेकर जिद, सलाह से चलें

Mesh Rashifal 13 March 2022: मेष (Aries) राशि के जातक संपर्क संवाद में बेहतर रहेंगे. आर्थिक लाभ बना रहेगा. कामकाज संवरेगा. निजी विषयों पर फोकस रखेंगे. सहनशील बने रहें. विनम्रता से काम लें. घरेलु मामलों में बड़प्पन रखें. भवन वाहन में रुचि लेंगे. समय प्रबंधन संवरेगा. जिद से बचें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. सलाह से चलें.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा मेष राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा मेष राशि वालों का आज का दिन

मेष- महत्वपूर्ण कार्यां की गति बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद में बेहतर रहेंगे. आर्थिक लाभ बना रहेगा. कामकाज संवरेगा. निजी विषयों पर फोकस रखेंगे. सहनशील बने रहें. विनम्रता से काम लें. घरेलु मामलों में बड़प्पन रखें. भवन वाहन में रुचि लेंगे. समय प्रबंधन संवरेगा. जिद से बचें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. सलाह से चलें.

Advertisement

धन लाभ -
स्हकारिता और सामाजिकता बढ़त पर रहेगी. कारोबारी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. नियमों का सम्मान करेंगे. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. लक्ष्य रखें. अधिकारियों से भेंट होगी.

प्रेम मैत्री-
सुख सौख्य बढ़ेगा. परिजनों से सलाह लें. अपनों को सरप्राइज कर सकते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. अपराह्न तक जरूरी कार्य पूरे करें.

स्वास्थ्य मनोबल-
उत्साह बना रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. स्वयं की कमजोरियों पर नियंत्रण रखेंगे. सतर्क रहें. खानपान संवारें.

शुभ अंक : 1 और 7  

शुभ रंग : बादामी
आज का उपाय : भगवान विष्णु की पूजा करें. सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. बड़प्पन रखें. शांत रहें.

 

Advertisement
Advertisement