scorecardresearch
 

आज 14 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, देवउठनी एकादशी पर जागेगा सोया हुआ भाग्य, जरूर करें ये काम

Mesh Rashifal 14 November 2021: मेष (Aries) राशि के जातक दान, धर्म और दिखावे में आगे रहेंगे. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. खर्च में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. करियर कारोबार में सहजता रहेगी. विपक्षियों से सतर्क रहें. उधार के लेन-देन से बचें. कार्याें को समय से पूरा करें. सहजता से आगे बढ़ें. सामंजस्य का भाव रहेगा. वचन निभाएंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. आदर्शवाद बढ़ेगा.

Advertisement
X
Mesh Rashifal 14 November 2021
Mesh Rashifal 14 November 2021

Aries/Mesh, Aaj Ka Rashifal- मेष राशि के जातक संबधों को संवारेंगे. दान, धर्म और दिखावे में आगे रहेंगे. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. खर्च में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. करियर कारोबार में सहजता रहेगी. विपक्षियों से सतर्क रहें. उधार के लेन-देन से बचें. कार्याें को समय से पूरा करें. सहजता से आगे बढ़ें.

Advertisement

धनलाभ- निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. दूर देश के मामलों में गति आएगी. योजनाएं पर अमल बढ़ाएंगे. अनुशासन रखें. यात्रा संभव है. रुटीन संवारें. बजट से चलें.

प्रेम मैत्री- मित्रों और प्रियजनों के लिए अधिकाधिक करेंगे. सामंजस्य का भाव रहेगा. वचन निभाएंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. आदर्शवाद बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान का ध्यान रखेंगे. स्वास्थ्य प्रभावित रह सकता है. अनिर्णय से बचें. जोखिम के कार्य से दूर रहें. सहजता से कार्य करें.

शुभ अंक: 2 और 3
 शुभ रंग: गुलाबी
आज का उपाय: मशीनरी संबंधी कार्य कर सकते हैं. तार्किकता पर जोर दें. सूर्यदेव को अर्घ्य दें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement