scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 17 अप्रैल 2025: वृश्चिक राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जानें क्या कहती है आपकी राशि

Arthik Rashifal april 2025: बचत व बैंकिंग के कार्यां को बढ़ाएंगे. नवीन मामलों में रुचि रखेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी.  लक्ष्य हासिल करेंगे. शुभ कार्य गति लेंगे. भव्यता को बल मिलेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. 

Advertisement
X
आर्थिक राशिफल
आर्थिक राशिफल

मेष- ठगी के शिकार होने से बचें.  आर्थिक मामलों में स्पष्टता बनाए रखें.  सजगता से काम लें.  जल्दबाजी न दिखाएं.  जोखिम लेने के भाव से बचें.  लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें.  पेशेवर संबंध संवारेंगे. 

वृष- महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.  साझा कार्यां को गति देंगे.  सबकी सीख सलाह से निर्णय लेंगे.  तात्कालिक विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे.  आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा.  जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे.  खर्च नियंत्रित रहेगा.

मिथुन- उचित मौके के लिए प्रयासरत रहेंगे.  विपक्ष से सजगता बढ़ाएंगे.  अड़चन बनी रहेगी.  जरूरी कार्य समय से करें. आर्थिक मामलों में स्पष्ट रहें.  सेवाक्षेत्र पर जोर रहेगा.  बैंकिंग मामलों में सक्रियता बनाए रहेंगे. 

कर्क- लेनदेन पर नियंत्रण बना रहेगा.  पेपरवर्क और स्पष्टता रखेंगे.  आर्थिक पक्ष प्रभावशाली रहेगा.  वाणिज्यिक रुटीन संवारेंगे.  सबका साथ समर्थन पाएंगे.  उधार न करें.  बचत व बैंकिंग के मामले बढ़ेंगे. 

सिंह- भवन वाहन के प्रयास गति लेंगे.  भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति संभव है.  घर में सुविधाएं बढ़ेंगी.  लेनदेन में जल्दबाजी न दिखाएं.  समय प्रबंधन व अनुशासन रखेंगे.  बड़प्पन की सोच से काम लें.  धैर्य न खोएं.

Advertisement

कन्या- लाभ में वृद्धि बनी रहेगी.  सहकारिता का भाव बढ़ेगा.  संबंधों का लाभ उठाएंगे.  कार्य विस्तार उमीद के अनुरूप रहेगा.  यात्रा हो सकती है.  मामले लंबित रखने से बचें.  वचन वादा पूरा करें.  भेंटवार्ता सफल रहेगी.  शुभ सूचनाएं मिलेंगी. 

तुला- लाभ प्रभाव बेहतर रहेगा.  इच्छित परिणाम बनेंगे.  कार्यक्षेत्र में अनुकूलन रहेगा.  सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा.  बैंकिंग में रुचि बढ़ेगी.  सुख वैभव में वृद्धि होगी.  निसंकोच आगे बढेंगे.  संपत्ति के मामले सधेंगे. 

वृश्चिक- बचत व बैंकिंग के कार्यां को बढ़ाएंगे.  नवीन मामलों में रुचि रखेंगे.  साख सम्मान में वृद्धि होगी.  लक्ष्य हासिल करेंगे.  शुभ कार्य गति लेंगे.  भव्यता को बल मिलेगा.  आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. 

धनु- ठगों और धूर्तां से दूरी बनाकर रखें.  बहस विवाद में पड़ें.  आर्थिक मामलों में स्पष्टता बढ़ाएं.  लेनदेन में ढिलाई न दिखाएं.  बजट पर नियंत्रण बनाए रखें.  खर्च निवेश पर जोर रह सकता है.  न्यायिक मामलों में सजग रहेंगे. 

मकर- आय व्यय उम्मीद से अधिक बने रहेंगे.  आर्थिक लक्ष्य पूरे होना संभव है.  भूमि भवन के कार्य बनेंगे.  स्थायित्व के प्रयास आगे बढ़ेंगे.  धन संपत्ति के विषयों से जुड़ेंगे.  विभिन्न मामलों में गति आएगी.  संतुलन सामंजस्य पर जोर बढाएं.

कुंभ- विभिन्न आर्थिक एवं वाणिज्यिक कार्यां में उपलब्धि हासिल करेंगे.  साझेदारी को बल मिलेगा.  सभी का साथ सहयोग पाएंगे.  अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा.  हित साधने में सफल होंगे.  बड़ी सोच से काम लेंगे.

Advertisement

मीन- पैतृक एवं प्रशासनिक कार्य संवरेंगे.  योजनाओं में गति आएगी.  तेजी बनाए रखेंगे.  आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे.  समर्थन का भाव रखेंगे.  मान सम्मान बढ़ेगा.  धनधान्य में वृद्धि होगी.  प्रशासन प्रबंधन में बेहतर रहेंगे.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement