scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 15 दिसंबर 2020: कन्या राशि में लाभ के योग, जानें धन पैसे के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन

Financial Horoscope Today 15 December 2020: कन्या राशि में धन लाभ के योग नजर आ रहे हैं. आर्थिक रूप से पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. छोटे भाई बहनों द्वारा लाभ प्राप्त होगा. जानें धन-पैसे के मामले में आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
X
 Today Arthik Rashifal 15 December 2020: आज का आर्थिक राशिफल
Today Arthik Rashifal 15 December 2020: आज का आर्थिक राशिफल

1- मेष राशि
साझेदार या पार्टनर के द्वारा धन लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य आपका साथ दे रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

Advertisement

2- वृष राशि
इस समय आपके लिए धन हानि के योग नजर आ रहे हैं. कोई लोन या स्वास्थ्य संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है.

3- मिथुन राशि
घर-परिवार पर धन खर्च होगा. विद्या से जुड़ी चीज़ों पर आर्थिक खर्च बढ़ेंगे. धन-पैसे के मामले में पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. 

देखें: आजतक LIVE TV 

4- कर्क राशि
घर-परिवार और विद्या से जुड़ी चीजों पर धन खर्च होगा. पारिवारिक स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय होगा. आर्थिक रूप से दिन मध्यम है. 

5- सिंह राशि 
घर के काम पर धन खर्च होगा. अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

6- कन्या राशि
धन लाभ के योग नज़र आ रहे हैं. आर्थिक रूप से पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. छोटे भाई बहनों द्वारा लाभ प्राप्त होगा. 

7- तुला राशि
पूर्व में किए गए प्रयासों द्वारा धन अर्जित करने के लिए समय बहुत अच्छा है. धन-पैसे के मामले में आपकी रणनीति  काम आएगी. 

Advertisement

8- वृश्चिक  राशि
धनार्जन के लिए आपको अभी थोड़ा सा प्रयास करना पड़ेगा. मेहनत पहले से अधिक करनी पड़ेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होने के योग हैं.

9- धनु राशि
इस समय धन आगमन थोड़ा धीरे होगा. शनैः शनैः सारी परेशानियां दूर होंगी. धन से जुड़ी समस्याएं पहले से कम होती नजर आ रही हैं. 

10- मकर राशि
धन खर्च पहले से अधिक हो रहा है. धन संचय करने में अभी समय लगेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के प्रयास जारी रखें. 

11- धनु राशि 
इस समय आपका धन ख़र्च बहुत ज़्यादा हो सकता है. आर्थिक लाभ के लिए मेहनत पहले से कहीं अधिक करनी पड़ेगी. 

12- मीन राशि
धन से जुड़े हुए प्रयास आपके सफल होंगे. प्लानिंग द्वारा कार्य करने से धन लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत नजर आ रहा है.  


 

Advertisement
Advertisement