1- मेष राशि
इस समय पर धन खर्च अधिक हो सकता है. कार की सर्विस या किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु पर खर्चे बढ़ सकते हैं. घर में भी धन खर्च बढ़ेगा.
2- वृषभ राशि
धन के मामले में समय आपका अच्छा है. आज के दिन आपको लाभ प्राप्त होगा. लेकिन किसी पुरानी किस्त को चुकाने में धन खर्च हो सकता है.
3- मिथुन राशि
आर्थिक तौर पर समय आपके लिए अच्छा है. धन लाभ प्राप्त होगा और कोई ऐसा कार्य करेंगे जो भविष्य आपको धन लाभ देगा.
4- कर्क राशि
आर्थिक तौर पर समय आपके लिए प्रबल है. आपको धन लाभ के पूर्ण योग प्राप्त हो रहे हैं. हालांकि किसी प्रकार का नया खर्च हो सकता है.
5- सिंह राशि
स्वास्थ्य या जीवन बीमा से संबंधित धन खर्च होगा. धन निवेश से संबंधित निर्णय लेने में विलंब करें. परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा.
6- कन्या राशि
जीवनसाथी द्वारा आर्थिक उन्नति प्राप्त होगी. नई साझेदारी द्वारा काम करने का श्रेष्ठ समय है. आज आपको धन लाभ मिल सकता है.
7- तुला राशि
स्वास्थ्य सेवाओं पर धन खर्च हो सकता है. साथ ही किसी कर्ज़ में पड़ सकते हैं, जिसे आप आराम से उतार पाएंगे. धन लाभ की परिस्थिति खास नहीं है.
8- वृश्चिक राशि
धन लाभ के लिए आपकी परिस्थिति अच्छी है. घर-परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी या संस्थान द्वारा धनार्जन होगा.
9- धनु राशि
आर्थिक मामले में माता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. घर पर खर्च बढ़ेगा लेकिन धन लाभ प्राप्त होने से संतुलन बनाए रखना आसान है.
10- मकर राशि
आपको कुटुंब द्वारा धन लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक परिस्थिति आपकी मध्यम रहेगी. हालांकि, परिवार द्वारा आपको पूर्णतः सहयोग प्राप्त होगा.
11- कुंभ राशि
आपके लिए आर्थिक परिस्थिति मध्यम है लेकिन पहले से बेहतर है. मधुर वाणी द्वारा धन प्राप्त होगा. आपको मित्रों द्वारा पूर्ण सहयोग मिलेगा.
12- मीन राशि
इस समय आप स्वयं धनाधीश योग में हैं. आपके लिए धन लाभ की परिस्थिति बन रही है. भाग्य से जुड़ा कोई अहम निर्णय इस समय सफल होगा.