सूर्य के बाद बुध का भी राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह माना जाता है. बुध 17 जुलाई यानी आज कर्क राशि में प्रवेश करेगा. ज्योतिषियों की मानें तो बुध का यह राशि परिवर्तन बेहद खास माना जा रहा है. इस राशि में 16 जुलाई को ही सूर्य ने प्रवेश किया है. आइए जानते हैं कि बुध का ये राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
वृष- बुध के इस राशि परिवर्तन से वृष राशि में संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. बैंक-बैलेंस अच्छा रहने वाला है. करियर में नई शुरुआत हो सकती है. वाहन का लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी अच्छा समय है. सूर्य देव को जल अर्पित करें.
सिंह- बुध गोचर के बाद सिंह राशि वालों की करियर की स्थिति ठीक रहेगी. लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त होगा. कर्ज में डूबा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ संबंध बेहतर होंगे. इस दौरान आपको विवाह भी तय हो सकता है.
मकर- बुध के कर्क राशि में आते ही मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. वाद-विवाद खत्म होंगे. वाणी में मिठास आएगी. जल्दबाजी से काम न करें. किसी निर्धन को धन का दान करें.
कुंभ- बुध गोचर के बाद कुंभ राशि के जातकों का करियर सही दिशा पकड़ने लगेगा. करियर-व्यापार में उन्नति होने के योग हैं. आपके परिवार में खुशहाली आएगी. इस दौरान कोई शुभ सूचना मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए भी समय बहुत शुभ है.