scorecardresearch
 

आज 13 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, निष्ठा और लगन से कार्य करें, स्पष्टता रखें

kark Rashifal 13 February 2022: कर्क (Cancer) राशि के जातक पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दान दिखावे में रुचि रहेगी. दूर देश के मामले गति लेंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें. लोभ में न आएं. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. भावनात्मक निवेश से बचें. नए मामलों में जल्दबाजी न करें. सतर्कता बढ़ाएं. सूझबूझ से बात रखें.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का आज का दिन

कर्क- आय के साथ व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दान दिखावे में रुचि रहेगी. दूर देश के मामले गति लेंगे. रिश्ते संवार पर रहेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य रखें. लोभ में न आएं. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. भावनात्मक निवेश से बचें. नए मामलों में जल्दबाजी न करें. सतर्कता बढ़ाएं. सूझबूझ से बात रखें.

Advertisement

धनलाभ-
कार्यगति सामान्य से बेहतर रहेगी. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं. निष्ठा और लगन से कार्य करें. व्यापार में सहज रहेंगे. योजनाओं में जल्दबाजी से बचेंगे. खर्च में सतर्क रहें. विदेश के मामले बनेंगे.

प्रेम मैत्री-
विनम्रता से काम लेंगे. व्यक्तिगत मामलों में सहज रहेंगे. प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. अपनों की सुनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-
शारीरिक संकेतों में लापरवाही न बरतें. स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा. नियम अनुशासन से चलेंगे. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा.

शुभ अंक : 1 और 3

शुभ रंग : हल्का पीला

आज का उपाय : सूर्यदेव की पूजा करें. अघ्य दें. मंदिर जाएं. मितभाषी रहें. स्पष्टता रखें.

 

 

Advertisement
Advertisement