Cancer/kark, Aaj Ka Rashifal- कर्क राशि के जातकों के लिए समय श्रेष्ठ बना है. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. सफलता अच्छी रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. कोशिशों में गति आएगी. नए ढंग से कार्य करेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. साझीदारी के अवसर बनेंगे. रचनात्मक कार्यां में आगे रहेंगे. पूछपरख बढ़ेगी. साख सम्मान बढ़ेंगे. चर्चा के केंद्र में बने रहेंगे. लापरवाही से बचें. तेजी रखेंगे.
धनलाभ- श्रेष्ठ कार्यां को बढ़ावा देंगे. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. उपलब्धियों में वृद्धि होगी. लाभार्जन बढ़ाएंगे. कोशिशों में गति आएगी. ख्याति एवं साख बढ़ेगी. प्रबंधन बढ़ाएंगे.
प्रेम मैत्री- विवेक विनम्रता से काम लेंगे. मित्रों से भेंट होगी. संवेदनशीलता बढ़ेगी. सामंजस्य में वद्धि होगी. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. सुख सौख्य बढ़ेगा.
स्वास्थ्य मनोबल- स्मरण क्षमता में वृद्धि होगी. कला कौशल संवरेंगे. स्वास्थ्य लाभ बना रहेगा. सक्रियता रखें.
शुभ अंक : 2 और 4
शुभ रंग : भूरा
आज का उपाय : शिव परिवार के दर्शन एवं पूजन करें. साझा प्रयास बढ़ाएं. लीक से हटकर सोच रखें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें