scorecardresearch
 

आज 27 अक्टूबर 2021 का कर्क राशिफल, निवेश-खर्च पर ध्यान देने की जरूरत

kark Rashifal 27 October 2021: कर्क (Cancer) राशि के जातकों के कार्य-व्यापार में आय पूर्ववत बनी रहेगी. निरंतरता बनाए रखें. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. नवीन योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. लाभ और विस्तार बना रहेगा. अधिकारी सहायक होंगे.

Advertisement
X
कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
कर्क राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

कर्क- सतर्कता समन्वय और समझ से आगे बढ़ने का समय है. बजट पर अंकुश रखें. व्यापार पूर्ववत बना रहेगा. निजी मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. न्यायिक गतिविधियों में सतर्कता रखें. प्रलोभन से बचें. बड़प्पन बनाए रखेंगे. रिश्तों में सहजता बढ़ेगी. निवेश एवं खर्च पर फोकस रखें. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. प्रस्ताव समर्थन पाएंगे. जोखिम टालें.

Advertisement

धन लाभ- कार्य व्यापार में आय पूर्ववत् बनी रहेगी. निरंतरता बनाए रखें. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. नवीन योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. लाभ और विस्तार बना रहेगा. अधिकारी सहायक होंगे.

प्रेम मैत्री- तर्कपूर्ण व्यवहार रहेगा. निर्णय लेने में धैर्य रखें. प्रेम संबंधों में स्पष्टता रखें. मित्रों का साथ और विश्वास बना रहेगा. करीबियों की सुनें. विवाद सेस बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- मनोविज्ञान पर कार्य करें. असहजता से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. खानपान का ध्यान रखें. नियम अनुशासन रखेंगे. उत्साह बना रहेगा.

शुभ अंक: 3 और 9

शुभ रंग: पाइनेपल

आज का उपाय:  ओम सों सोमाय नमः का जप करें. हरी सब्जियों का दान करें. गणेश मंदिर जाएं.

Advertisement
Advertisement