scorecardresearch
 

आज 5 मार्च 2022 का मकर राशिफल, आज शनिवार के दिन जरूर करें ये काम, इस गलती से बचें

Makar Rashifal 5 March 2022: मकर (Capricorn) राशि के जातक आदर सम्मान का भाव रखेंगे. वाणिज्यिक में रुचि रहेगी. सबको साथे कलेकर चलेंगे. बंधुत्व मजबूत होगा. शुभ सूचना मिलेगी. सहकारिता को बल मिलेगा. परिजनों को समय दें. व्यवहार में मधुरता रखें. चहुंओर सकारात्मकता रहेगी. इच्छित परिणाम बनेंगे.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का आज का दिन

मकर- कामकाज अच्छा रहेगा. सामाजिकता बढ़ेगी. मांगलिक कार्यां से जुड़ेंगे. आदर सम्मान का भाव रखेंगे. वाणिज्यिक में रुचि रहेगी. सबको साथे कलेकर चलेंगे. बंधुत्व मजबूत होगा. शुभ सूचना मिलेगी. सहकारिता को बल मिलेगा. परिजनों को समय दें. व्यवहार में मधुरता रखें. चहुंओर सकारात्मकता रहेगी. इच्छित परिणाम बनेंगे.

Advertisement

धन लाभ-
आवश्यक कार्यां में तेजी लाएंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. विभिन्न मामले पक्ष में बनेंगे. कारोबार में साख सम्मान बढ़ेगा. योजनाओं पर फोकस रखेंगे. पेशेवरता बनी रहेगी.

प्रेम मैत्री-
सकारात्मकता रहेगी. सभी सहज एवं प्रसन्न रहेंगे. प्रेम संबंध पक्ष में रहेंगे. करीबियों को प्रसन्न रखेंगे. बड़ा मन रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मेलजोल पर जोर दें. जोखिम लेने से बचें. यात्रा हो सकती है. खानपान का ध्यान रखें.

शुभ अंक : 5 और 8  

शुभ रंग : फिरोजी

आज का उपाय : शनिदेव को प्रसन्न रखें. सेवाभाव बढ़ाएं. ध्यान प्राणायाम करें. मीठा बोलें.

 

Advertisement
Advertisement