
Capricorn/Makar rashi, New year 2022 Rashifal- मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव वाला साबित होगा. अपनी ही राशि में शनि का स्थान परिवर्तन करियर, आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से अनुकूल रहेगा. वर्ष 2022 करियर के मामले में अपनी राशि के आस-पास बनाई गई पॉजिटिव वाइब्स से लाभ होगा. सरकारी नौकरी वालों के साथ व्यवहार करते समय सतर्क रहने की जरूरत है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. साथ ही स्थायी नौकरी मिलने की संभावना है. नौकरी के कारण स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए वर्ष 2022 काफी अच्छा रहेगा. लेकिन जो कुछ भी मिलेगा, वो आपकी मेहनत के दम पर मिलेगा.
छात्रों के लिए शुभ रहेगा साल 2022
ज्योतिषी आचार्य डॉ. विनोद ने बताया कि मकर राशि के छात्रों के लिए अप्रैल से 30 जून तक का समय काफी बेहतर रहेगा. राहू के छठे घर में होने के कारण आपको परीक्षा में अच्छे अंक मिलने की संभावना है. आप बाहर जाकर पढ़ने के अवसर भी तलाश सकते हैं. मध्य सितंबर के बाद जब राहु का गोचर पंचम भाव में होगा, तब उस समय शिक्षा में कुछ व्यवधान आएगा, जिससे आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आप काफी मेहनती हैं, इसलिए आपके सारे कार्य सिद्ध होंगे.
शब्दों पर रखें नियंत्रण
डॉ. विनोद ने बताया कि अप्रैल में मकर राशि से तीसरी राशि मीन में बृहस्पति का गोचर प्रेम में पड़े जातकों के लिए अनुकूल रहेगा.अगर आप एक रोमांटिक रिश्ते में हैं तो आप अपने साथी के साथ बात करते समय शब्दों पर नियंत्रण रखें ताकि आपके बीच बहस होने जैसी स्थिति उत्पन्न न हो. नया साल पारिवारिक जीवन के लिहाज से मकर राशि के जातकों के लिए औसत रहने की उम्मीद है. वर्ष 2022 में केतु आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद रहने वाला है जिसकी वजह से आपको अपने पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगस्त के बाद दाम्पत्य जीवन के लिए उत्तम होगा. संतान की दृष्टि से मकर राशि के जातकों के लिए पंचम भाव में राहु स्थित होने के कारण कुछ नकारात्मक प्रभाव आपको अपनी संतान के ऊपर देखने को मिल सकता है, लेकिन मार्च तक आते-आते स्थिति सामान्य हो जाएगी.
शनि और राहू करेंगे परेशान
मकर राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत में राहु आपके पंचम भाव में स्थित रहेगा और शनि प्रथम भाव में होगा, जिसकी वजह से आपको मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें. इस अवधि में आप वसायुक्त भोजन से परहेज करें और अपनी दिनचर्या में कुछ अच्छी आदतों को शामिल करें ताकि आप स्वस्थ रह सकें. किसी प्रकार के खेल-कूद, योग, व्यायाम को जीवन का हिस्सा बना कर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं. इस राशि के जातक भावनात्मक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे. लेकिन जून और जुलाई में अप्रत्याशित चोट से सावधान रहें. साथ ही स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें.
करें ये उपाय
मकर राशि के जातकों को शनिवार को नीला या काला वस्त्र धारण करना चाहिए. साथ ही हरा, सफेद, रंग आपके अनुकूल है. मकर राशि में शुक्र परम कारक होता है. इसलिए शुक्रवार का व्रत रखना एवं मां लक्ष्मी की आराधना करना लाभकारी रहेगा. शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा व मोदक अर्पित करें. श्री गणपती अथर्वशीर्ष स्तोत्र का पाठ करें तथा नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें.