scorecardresearch
 

करियर राशिफल 09 दिसंबर 2020: तुला-मकर राशि को मिलेगी सफलता, जानें अपनी राशि का हाल

करियर राशिफल (Career Horoscope) 09 दिसंबर 2020: तुला राशि के लोग इस समय जो भी काम करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. धन लाभ के प्रति ध्यान लगा रहेगा. जबकि मकर राशि के लोगों की काम को लेकर कोई गलतफहमी दूर होगी. निर्णय लेने की क्षमता और योजना के तरीके को सराहा जाएगा.

Advertisement
X
Career Horoscope 09 December 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 09 December 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि
इस समय आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. किसी बदलाव को लेकर चिंतित हैं तो निश्चित तौर पर कार्यक्षेत्र में बदलाव के योग हैं.

Advertisement

2- वृषभ राशि
काम में मन नहीं लगेगा और उदास महसूस करेंगे. अधूरे कार्यों को लेकर चिंतित रहेंगे. काम की तरफ ध्यान लगाना बहुत जरूरी है.

3- मिथुन राशि
इस समय जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लें. काम के प्रति आपकी ऊर्जा पहले से अधिक रहेगी. कार्यक्षेत्र पर तनाव लेने से बचें.

देखें: आजतक LIVE TV 

4- कर्क राशि
कार्य में मन नहीं लगना परेशानी का कारण हो सकता है. दोस्तों और सहयोगियों में आपका मन ज़्यादा लगेगा. काम के प्रति सावधान रहें.

5- सिंह राशि
सहयोगियों द्वारा आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घनिष्ठता कहीं न कहीं आपकी परेशानी का कारण बन सकती है.

6- कन्या राशि
आपको ऐसा लग रहा है कि अधिकारी वर्ग द्वारा सहयोग मिल रहा है लेकिन यह गलतफहीम हो सकती है. काम के लेकर सावधान एवं सतर्क रहें.

Advertisement

7- तुला राशि
इस समय आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. धन लाभ के प्रति आपका ध्यान लगा रहेगा. पारिवारिक समर्थन प्राप्त होगा.

8- वृश्चिक राशि
आपकी बुद्धि की क्षमता सराही जाएगी. वहीं, इस भाग्य पूरी तरह आपका साथ दे रहा है. आपका मन काम के प्रति समर्पित रहेगा. 

9- धनु राशि
इस समय आपका आधा काम व्यर्थ जा सकता है. काम करने के लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.

10- मकर राशि
काम को लेकर कोई गलतफहमी दूर होगी. आपकी निर्णय लेने की क्षमता और योजना के तरीके को सराहा जाएगा. सफलता हासिल करेंगे.

11- कुंभ राशि
काम करने की योजनाएं और नीतियां सराही जाएंगी. आपको अधिकारी वर्ग द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे.

12- मीन राशि
काम को नए सिरे से शुरू करने के लिए समय अच्छा है. आपकी योजनाएं कारगर साबित होंगी. हालांकि, छोटी बातों को लेकर आपको तनाव हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement