1- मेष राशि
कार्य पूरा करने के लिए आपको पहले से अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. नए तरीके आपके लिए सफलता की सीढ़ी तक पहुंचने में मदद करेंगे.
2- वृषभ राशि
काम की महत्ता को समझने का प्रयास करें. आपमें से कई लोगों को नौकरी संबंधित दिक्कतें आ सकती हैं. काम को लेकर तनाव हो सकता है.
3- मिथुन राशि
काम के प्रति आपमें बहुत ज़्यादा ऊर्जा रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बातों को गलत समझा जा सकता है. ध्यानपूर्वक काम करने का प्रयास जारी रखें.
देखें: आजतक LIVE TV
4- कर्क राशि
आज के दिन काम में आपका मन नहीं लगेगा. विदेश से जुड़े कामों में या अपने स्थान के बाहर के कार्यों में आपको मुनाफा मिलेगा.
5- सिंह राशि
काम के विरोध की संभावना बन रही है. किसी न किसी प्रकार से आपकी बातों को गलत समझा जाएगा. आपको थोड़ा धैर्यपूर्वक काम करना है.
6- कन्या राशि
काम को लेकर असमंजस की परिस्थिति बनेगी. कई पुराने काम दोबारा करने पड़ सकते हैं. विदेशी कंपनी में कार्यरत हैं तो कार्यभार बढ़ेगा.
7- तुला राशि
भाग्य के भरोसे न बैठें. काम को सही तरीके से पूरा करने का प्रयास करें. यदि ध्यानपूर्वक कार्य नहीं किया गया तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
8- वृश्चिक राशि
काम को लेकर आपके मन में नए विचार आएंगे. आपकी नेतृत्व शक्ति सराही जाएगी. आपके काम करने की दक्षता पहले से बेहतर रहेगी .
9- धनु राशि
इस समय आपके प्रयास विफल जा सकते हैं. किसी काम को दोबारा करना पड़ सकता है.बुद्धिमत्ता से काम करना और कार्य पर ध्यान देना आवश्यक है.
10- मकर राशि
काम को लेकर आप में ऊर्जा अधिक रहेगी. बहुत सुंदर तरीके से आप अपने काम को पूरा कर पाएंगे. आप में काम करने का पूरा हुनर रहेगा और सराहना मिलेगी.
11- कुम्भ राशि
आज के दिन किए गए कार्यों का आपको भरपूर लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र पर अपनी बातों को सही तरीके से नहीं रखेंगे तो परेशानी होगी. काम से जुड़े अहम निर्णय न लें.
12- मीन राशि
इस समय कोई निर्णय आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. बहुत धैर्यपूर्वक काम करना है. नए तरीके से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी.