1- मेष राशि
कार्यक्षेत्र पर आपकी नेतृत्व शक्ति आज बहुत काम आएगी. ऊंचे विचारों द्वारा आप आगे बढ़ने में सफल रहेंगे.
2- वृष राशि
काम को लेकर स्पष्ट नहीं रहना नुकसानदायक होगा. मन की चंचलता आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
3- मिथुन राशि
काम को लेकर आपके लिए आज किसी प्रकार के बदलाव की परिस्थिति नहीं है. कार्यक्षेत्र में भाग्य पूर्ण साथ दे रहा है.
4- कर्क राशि
काम के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा लेकिन छोटी-छोटी उलझनें महसूस होंगी. कार्यक्षेत्र में किसी महिला का सहयोग मिलेगा.
5- सिंह राशि
ऑफिस में आपके लिए विरोधाभास परिस्थितियां बन सकती हैं. किसी गुप्त शत्रु द्वारा परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
6- कन्या राशि
कार्यक्षेत्र में आपका विरोध होगा. काम को लेकर आपके लिए बहुत ख़ास परिस्थितियां नहीं हैं. धैर्यपूर्वक अपने दिन को बिताएं.
7- तुला राशि
काम को लेकर आपको बोझ महसूस होगा. कार्यक्षेत्र पर दवाब की स्थिति में तनाव भी रहेगा. चिंतामुक्त रहने का प्रयास करें.
8- वृश्चिक राशि
साथियों का काम पर आपको पूरा सहयोग मिलेगा. अधिकारी वर्ग आपके कार्यों से ख़ुश रहेंगे. भाग्य आप का पूर्ण साथ दे रहा है.
9- धनु राशि
कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके लिए ख़ास नहीं है. अपने काम से जुड़े लोगों से अच्छे संबंध एवं संपर्क बनाए रखने की कोशिश करें.
10- मकर राशि
काम के प्रति आपका मन पूर्ण रूप से केंद्रित रहेगा और मन में नए विचार आएंगे. क्रियात्मक शक्ति के बल पर सफलता हासिल करेंगे.
11- कुंभ राशि
काम को लेकर आपके लिए विरोधाभास परिस्थितियां बन सकती हैं. काम में छोटी अड़चन भी आएगी. वाणी पर संयम रखना उचित रहेगा.
12- मीन राशि
काम को लेकर आपको छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, पारिवारिक सहयोग के आपके समस्त कार्य पूर्ण होंगे.