scorecardresearch
 

करियर राशिफल 07 सितंबर 2020: वृष राशि वालों को मिलेगी कामयाबी, इन 3 राशि के लोग रहें सतर्क

करियर राशिफल (Career Horoscope) 07 सितंबर 2020: वृष राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में काम को लेकर जितनी भी समस्याएं हैं, वो जीवनसाथी द्वारा पूरी होंगी. आपको सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. जबकि मेष, तुला और मीन राशि के लोगों को आज किसी ना किसी बात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement
X
Career Horoscope 07 September 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 07 September 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि
काम के मामले में आपको पहले से अधिक सतर्क रहना पड़ेगा. कोई गलत सलाह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. जीवन सथी द्वारा काम के क्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगा. 

Advertisement


2- वृष राशि 
कार्यक्षेत्र में काम को लेकर आपकी जितनी भी समस्याएं हैं, वो जीवनसाथी द्वारा पूरी होंगी. आपको सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. सरकारी मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी. 


3- मिथुन राशि 
छोटी बातों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है. वहीं आपको ऐसा लगेगा कि जो भी प्रयास कर रहे हैं, वो विफल जा रहे हैं. चंद्रमा आपको काफ़ी हद तक मानसिक तनाव देगा. 


4- कर्क राशि 
कार्यक्षेत्र में छोटी बातों को लेकर तनाव महसूस होगा. वहीं, आपको ऐसा लगेगा कि लाभ की परिस्थिति बहुत ख़ास नहीं है. छोटी चीज़ें आपको परेशान कर सकती हैं. तनाव से बचने का प्रयास करें.


5- सिंह राशि 
आज कार्यक्षेत्र में आपको आराम महसूस होगा. हालांकि, छोटी बातों को लेकर आपको विरोध भी महसूस हो सकता है. वहीं, निश्चित तौर पर आपके काम सफल होंगे. 

Advertisement


6- कन्या राशि 
आपके कार्यक्षेत्र में उथल पुथल की संभावनाएं हैं. हालांकि, आप मानसिक तनाव के बीच भी खुद को आराम की स्थिति में महसूस करेंगे. मन में संतुष्टि प्राप्त होगी.


7- तुला राशि 
मानसिक रूप से आपको तनाव महसूस होगा. आपको ऐसा लगेगा कि आपके काम की सराहना नहीं की जा रही है. निर्णय लेने में सतर्कता बरतनी पड़ेगी. 


8- वृश्चिक राशि 
कार्यक्षेत्र से एक अलगाव की परिस्थिति महसूस होगी. आपको ऐसा लगेगा कि मानसिक रूप से काम के लिए तैयार नहीं हैं. अधिकारी वर्ग द्वारा परेशानी हो सकती है. 


9- धनु राशि 
कार्यक्षेत्र के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा. हाांकि, छोटी असफलताएं आपको परेशान करेंगी. अपने कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ नहीं बैठना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है. 


10- मकर राशि 
काम के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा लेकिन कही ना कही एक अलगाव की स्थिति भी बनेगी. आपको अपने काम के प्रति थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा. पारिवारिक कार्य पूर्ण होंगे.


11- कुम्भ राशि 
काम के प्रति आपका समर्पण भाव रहेगा लेकिन कार्यक्षेत्र पर पढ़ने वाला ग्रहण आपके लिए परेशानियां ला सकता है. मानसिक तनाव रहेगा और किसी महिला द्वारा आपको हानि हो सकती है. 


12- मीन राशि 
काम के प्रति आपकी इच्छा पहले से कम रहेगी. छोटी बातों को लेकर तनाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर आप किसी षड्यंत्र के शिकार हो सकते हैं. आज के दिन सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement