scorecardresearch
 

करियर राशिफल 16 सितंबर 2020: मकर राशि वालों को मिलेगी सफलता, इन 3 राशि वालों को होगा तनाव

करियर राशिफल (Career Horoscope) 16 सितंबर 2020: मकर राशि के लोग करियर से जुड़ा तनाव जो पिछले कई दिनों से महसूस कर रहे थे वो दूर होता प्रतीत होगा. आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. जबकि वृष, सिंह और मीन राशि के लोगों को बेवजह का तनाव परेशान करेगा.

Advertisement
X
Career Horoscope 16 September 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 16 September 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि 
आपके नेतृत्व की क्षमता सराही जाएगी. भविष्य में आगे बढ़ने के आपके प्रयास सफल होंगे. सरकारी कार्यों में बाधा आने वाले समय में दूर हो जाएंगी. 

Advertisement


2- वृषभ राशि 
आज के दिन कार्यों में थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. मन में ऑफिस या कार्यक्षेत्र बदलने का विचार आ सकता है. मानसिक तनाव रहेगा.


3- मिथुन राशि 
कार्य के प्रति आपका रुझान बहुत ख़ास नहीं रहेगा. लेकिन कई चीज़ें आप भाग्य के भरोसे डालने पर विचार करेंगे. पारिवारिक सहयोग मिलेगा.


4- कर्क राशि 
कार्य के प्रति आप उदासीनता महसूस करेंगे. अपयश का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कुछ अधूरे कार्य पूरे होने के योग हैं.


5- सिंह राशि 
आज के दिन आपके मन में कार्यक्षेत्र या नौकरी बदलने का विचार आ सकता है. कार्यों में उलझा हुआ महसूस करेंगे. 


6- कन्या राशि 
आज के दिन आप नए विचारों का संग्रह कर सकते हैं. आपके कार्य सराहे जाएंगे. आने वाले समय में नवीनता के साथ आगे बढ़ पाएंगे. 

Advertisement


7- तुला राशि 
करियर से आप थोड़ा मतभेद महसूस करेंगे. अपने कार्यक्षेत्र से आपका रुझान थोड़ा हटता प्रतीत हो रहा है. जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय न लें.


8- वृश्चिक  राशि 
आज के दिन आपके मन में कार्यों को लेकर नए विचार आएंगे. हर क्षेत्र पर आपकी सराहना होगी. कार्यों में पारिवारिक सहयोग मिलेगा.


9- धनु राशि 
विदेश से जुड़ी किसी कंपनी में आपका झुकाव या लगाव बढ़ेगा. आप में से कई लोगों के दूर प्रवास के निर्णय सटीक होंगे. 


10- मकर राशि 
करियर से जुड़ा कोई तनाव जो पिछले कई दिनों से आप महसूस कर रहे थे वो दूर होता प्रतीत होगा. आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. 


11- कुम्भ राशि 
करियर में बदलाव लाने का समय आ रहा है. आज के दिन आप कर्मचारियों द्वारा विघ्न महसूस करेंगे. मन शांत रखने का प्रयास करें.


12- मीन राशि 
काम को लेकर बेवजह का तनाव आपको परेशान करेगा. काम को लेकर किसी भी प्रकार का विचार रखने के पहले दो बार सोच लें.

 

Advertisement
Advertisement