scorecardresearch
 

करियर राशिफल 24 अगस्त 2020:कुंभ राशि वाले जल्दबाजी में ना करें काम, मकर राशि के लोग रहेंगे टेंशन फ्री

करियर राशिफल (Career Horoscope) 24 अगस्त 2020: नौकरी-रोजगार के क्षेत्र में कैसा गुजरेगा आपका दिन? श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए सोमवार का करियर राशिफल.

Advertisement
X

करियर राशिफल (Career Horoscope) 24 अगस्त 2020: कुंभ राशि के लोगों को कार्य करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. काम में किसी भी प्रकार से जल्दबाज़ी ना करें. जबकि मकर राशि के लोगों के मन में काम को लेकर किसी प्रकार की चिंता थी तो वो दूर होगी. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए सोमवार का करियर राशिफल.

Advertisement

1- मेष राशि 
आज के दिन आप अधिक उत्साह और एक अलग ऊर्जा के साथ अपनी कार्यदक्षता से काम पूर्ण कर पाएंगे. आप में नेतृत्व शक्ति अद्भुत रहेगी. 


2- वृषभ राशि
आपकी कार्यकुशलता पहले जैसे ही रहेगी. करियर में कोई ख़ास परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि, तनाव के कारण आप बहुत सी चीज़ों में अपना नुकसान कर सकते हैं. 


3- मिथुन राशि 
कार्यक्षेत्र में समय आपके लिए पहले से बेहतर रहेगा. कार्य को लेकर आपके कष्ट दूर होते नज़र आ रहे हैं. वहीं, घर से जुड़े कार्यों में पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.


4- कर्क राशि 
काम के प्रति आप सजग रहेंगे. आप में नेतृत्व शक्ति बहुत अच्छी रहेगी और कार्यों को सराहा जाएगा. टेक्नोलॉजी से जुड़े कार्य आपके पूर्ण होंगे.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 24 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Advertisement

 
5- सिंह राशि 
कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे लेकिन छोटी अड़चनें आपको परेशान करेंगी. छोटी बातों को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. विरोधाभास परिस्थिति बन सकती है. 


6- कन्या राशि 
विदेशी कंपनी से जुड़े हैं तो आपको लाभ प्राप्त होगा. भरपूर ऊर्जा के साथ कार्य पूर्ण होंगे. इस समय कार्यों में आ रही छोटी अड़चनें दूर होंगी. 


7- तुला राशि 
आपके लिए समय पहले से बहुत अच्छा है. कार्य में गति आएगी और काम पूर्ण होते नज़र आ रहे हैं. आपकी नई विचारधारा द्वारा कार्य पूर्ण करेंगे.

 

टैरो टिप्स 24 अगस्त 2020: तुला राशि वालों को होगा फायदा, किस्मत चमकाने के लिए करें ये उपाय


8- वृश्चिक राशि 
कार्य में आपको अधिकारियों का सहयोग पूर्णतः प्राप्त होगा. आपकी बुद्धिमत्ता, प्रबलता और कुशलता कार्य में नज़र आएगी, आपका दिन अच्छा रहेगा.


9- धनु राशि 
आप में कार्य को पूर्ण करने की क्षमता तो है लेकिन तनाव महसूस हो सकता है. छोटी बातों को लेकर मानसिक परेशानी हो सकती है. थोड़ा सावधान रहना आवश्यक रहेगा. 


10- मकर राशि 
काम को लेकर आपके मन में किसी प्रकार की चिंता थी तो वो दूर होगी. आपका पूरा ध्यान काम के प्रति रहेगा. हालांकि छोटे गुप्त शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं.

आर्थिक राशिफल 24 अगस्त 2020: कर्क राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च, इन 7 राशि के लोगों को होगा धन लाभ

Advertisement


11- कुम्भ राशि 
कार्य करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. हालांकि, ऊर्जा के साथ आप सभी कार्यों को अच्छी तरह पूरा कर सकते हैं. काम में किसी भी प्रकार से जल्दबाज़ी ना करें.


12- मीन राशि 
काम को लेकर आप अधिक सजग रहेंगे. साथ ही काम को पूरी दक्षता से पूर्ण कर पाएंगे. नई उमंग और विचारधारा आपके लिए बहुत ही प्रभावशाली रहेगी. 

टैरो राशिफल 24 अगस्त 2020: मीन राशि वालों को मिलेगा ग्रह-नक्षत्र का साथ, जानें अपनी राशि का हाल

Advertisement
Advertisement