scorecardresearch
 

करियर राशिफल 30 दिसंबर 2020: धनु राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल, मकर राशि में रुकावट के योग

करियर राशिफल (Career Horoscope) 30 दिसंबर 2020: धनु राशि के लोगों में काम करने की इच्छा बहुत तीव्र रहेगी. आज के दिन मेहनत का भरपूर फल मिलता महसूस होगा. जबकि मकर राशि के लोगों में काम करने की क्षमता तो रहेगी लेकिन खुद को काम से दूर महसूस करेंगे.

Advertisement
X
Career Horoscope 30 December 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 30 December 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि 
कार्य के प्रति आप में एक नई ऊर्जा रहेगी लेकिन कई चीज़ों को लेकर चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अपने अधिकारी वर्ग से सचेत रहें.

Advertisement

2- वृषभ राशि 
आपके लिए समय ठीक है. नेतृत्व शक्ति  बढ़ेगी और आपके कार्यों को सराहा जाएगा. हालांकि, कार्यक्षेत्र में किसी से विवादों ना हो इसका ध्यान रखें. 

3- मिथुन राशि 
कार्य के प्रति आपका समर्पण तो रहेगा लेकिन आपको अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा. मानसिक तनाव होने से कार्यों में रुकावट के योग बनते दिख रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

4- कर्क राशि 
इस समय कार्य के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा. बैंकिंग से जुड़े मामलों को आप आज सुलझाना चाहेंगे. कुछ नया सीखने के लिए समय उचित है. 

5- सिंह राशि 
कई सारे रुके हुए काम आपके पूरे होते हुए नज़र आएंगे. कार्य के प्रति समर्पण के हिसाब से आपको आपका काम बढ़िया चलता दिखाई नहीं देगा.  

6- कन्या राशि 
नए काम की शुरुआत के लिए आतुर रहेंगे. कार्य के प्रति झुकाव अधिक बढ़ा रहेगा. पारिवारिक सहयोग से निपुणता के साथ काम करेंगे. 

Advertisement

7- तुला राशि 
आपको काम आगे बढ़ाने के लिए किसी पार्टनर की आवश्यकता होगी. भविष्य से जुड़ी प्लानिंग कारगर रहेगी. मित्रों से सहयोग मिलने के योग हैं.

8- वृश्चिक राशि 
कार्यक्षेत्र में आपकी बातों को समझा जाएगा. काम को लेकर कोई गलत फहमी दूर होगी. अपने कार्यों को सुधारने का भरपूर प्रयास करें. 

9- धनु राशि  
आप में काम करने की इच्छा बहुत तीव्र रहेगी. आपके कार्यों को सराहा जाएगा. आज के दिन मेहनत का भरपूर फल मिलता महसूस होगा. 

10- मकर राशि 
आप में काम करने की क्षमता तो रहेगी लेकिन खुद को काम से दूर महसूस करेंगे. कई चीजों को लेकर मानसिक तनाव से कार्यों में रुकावट आएगी.  

11- कुम्भ राशि 
कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारी वर्ग द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं होगा. घर-परिवार के सहयोग से समस्त कार्य पूर्ण करने में सक्षम रहेंगे. 

12- मीन राशि 
काम में जीवनसाथी या किसी सहयोगी का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी किसी बात को गलत न समझा जाए इसका पूर्ण ध्यान रखें. 


 

Advertisement
Advertisement