scorecardresearch
 

करियर राशिफल 19 जनवरी 2021: कुंभ राशि पर पड़ेगा शनि की साढ़ेसाती का असर, जानें अपनी राशि का हाल

करियर राशिफल (Career Horoscope) 19 जनवरी 2021: शनि की साढ़ेसाती कुंभ राशि वालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की परिस्थिति लेकर आएगी. जिससे होते हुए काम अचानक रुक सकते हैं. छोटी बातों का विरोध भी हो सकता है.

Advertisement
X
Career Horoscope today 19 January 2021: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope today 19 January 2021: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि 
काम को लेकर आप में नेतृत्व शक्ति बढ़ेगी. लेकिन किसी बात पर भ्रम की परिस्थिति भी सकती है. अपने ही क्रोध या अहंकार द्वारा कार्यक्षेत्र में नुकसान ना हो इसका ध्यान रखें.

Advertisement

2- वृष राशि 
आपके लिए करियर में बदलाव की परिस्थिति बन रही है. कार्य में पहले से अधिक आराम महसूस होगा. काम को लेकर आपका उत्साह पहले से अधिक बढ़ेगा.

3- मिथुन राशि 
कार्यक्षेत्र में इस समय आपके लिए कहीं न कहीं भ्रम की स्थिति बनेगी. वहीं, आपके निर्णय अचानक गड़बड़ा सकते हैं. क्रोध या आवेश में कोई भी फैसला न लें. 

4- कर्क राशि 
आज आपका मन पूर्णतः अपने काम पर लगा रहेगा. किस प्रकार से अपने काम को लाभ में परिवर्तित करने के लिए विचारशील रहेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 
 

5- सिंह राशि 
काम को लेकर आप में एक अलग इच्छा रहेगी.  लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनेंगी कि आपके काम टलते चले जाएंगे. आज के दिन काम के प्रयास व्यर्थ हो सकते हैं. 

6- कन्या राशि 
काम के प्रति आप पूर्णत: समर्पित रहेंगे. वहीं, एक नया विचार कार्यक्षेत्र में आपको आगे बढ़ा सकता है. आपकी क्रियात्मक शक्ति उन्नति के मार्ग में सफल करेगी.

Advertisement

7- तुला राशि 
काम को लेकर मन में भ्रम की परिस्थिति बन सकती है. छोटी-छोटी बातों को लेकर आपके कार्य का विरोध भी हो सकता है. विरोधाभास परिस्थिति में भी आप विजय होंगे. 

8- वृश्चिक राशि 
कार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीके से आगे तो बढ़ रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं थोड़ा सा उत्साह और दिखाना पड़ेगा. निरंतर प्रयास करने से सफलता एवं लाभ दोनों मिलेंगे. 

9- धनु राशि 
आपके सहयोगी आज के दिन पूर्णतः आपका साथ देंगे. घर-परिवार द्वारा भी आपको कार्यक्षेत्र में मदद मिलेगी. आपका पूरा मन काम को बेहतर करने में लगा रहेगा. 

10- मकर राशि 
जीवनसाथी या सहयोगियों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ सकता है. काम की परिस्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रयास ज़्यादा करें. करियर के लिहाज से समय ख़ास नहीं है.  

11- कुम्भ राशि 
शनि की साढ़ेसाती आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव की परिस्थिति लेकर आएगी. आपके होते हुए काम अचानक रुक सकते हैं. छोटी बातों का विरोध भी हो सकता है. 

12- मीन राशि 
कार्यक्षेत्र में इस समय मन लगाना आपको थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण लग रहा है. वहीं, कार्य के प्रति आपका समर्पण भाव पहले से अधिक रहेगा. काम की रणनीति बनानी चाहिए. 


 

Advertisement
Advertisement