scorecardresearch
 

करियर राशिफल 31 दिसंबर 2020: वृषभ-कन्‍या राशि को सताएंगी उलझनें, अन्‍य का रहेगा ये हाल

करियर राशिफल (Career Horoscope) 31 दिसंबर 2020: कर्क राशि के जातक आज काम को लेकर थोड़ी परेशानी महसूस करेंगे. निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी रहेगी लेकिन कहीं न कहीं भटकाव जरूर महसूस होगा. 

Advertisement
X
Career Rashifal 31 December
Career Rashifal 31 December

1. मेष राशि 
काम को लेकर आपको चिंता सता सकती है लेकिन आप बहुत अच्छे तरीके से एक निर्णायक के तौर पर चीज़ों को सुधार पाएंगे. आप का मन काम के प्रति समर्पित होगा. 

Advertisement

2. वृषभ राशि 
काम को लेकर आप काफी आक्रामक तरीके से आगे बढ़ेंगे लेकिन छोटी रुकावटें आपको परेशान कर सकती हैं.

3. मिथुन राशि 
काम को लेकर इस समय आपको मुनाफा नजर आएगा. एक नए काम की शुरुआत करने के लिए समय अच्छा है लेकिन किसी महिला का विरोध मिल सकता है. 

4. कर्क राशि 
काम को लेकर आपको थोड़ी परेशानी महसूस होगी. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी रहेगी लेकिन कहीं न कहीं आपको भटकाव महसूस होगा. 

5. सिंह राशि 
काम को लेकर आप काफी हद तक आगे बढ़ पाएंगे. वहीं आपको अपने नए कार्य को लेकर थोड़ा सावधान रखना होगा.

6. कन्या राशि 
काम को लेकर आप काफी आक्रामक तरीके से आगे बढ़ेंगे. काम से जुड़ी तमाम चीज़ें आपके लिए इस समय परेशानी का कारण बन सकती हैं. छोटी उलझने आपको परेशान करेंगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

7. तुला राशि
आपके लिए इस समय काम को लेकर किसी भी निर्णय तक पहुंचना थोड़ा कठिन रहेगा. आपको थोड़ा सा समझदारी से काम लेना जरूरी है. 

8. वृश्चिक राशि 
काम को लेकर परिस्थितियां पहले से बेहतर रहेंगी. आप कई सारी चीजों को सुलझा पाएंगे. किसी महिला का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. 

9. धनु राशि 
काम को लेकर आप पूर्णतः समर्पित रहेंगे लेकिन छूटी बातचीत आपको सता सकती है. लक्ष्‍य से अपना ध्‍यान न भटकने दें.

10. मकर राशि
हो सकता है कि आज आप अपने कार्यक्षेत्र से दूर रहें जिस कारण परेशान हों. कहीं न कहीं आपके लिए चीज़ें बेहतर होंगी. 

11. कुम्भ राशि 
विरोधाभास परिस्थिति बनेगी. किसी कार्य को नए सिरे से शुरू करना आपके लिए फायदेमंद होगा. कार्यों को पूर्ण करने में छोटी रुकावटों का सामना करना पड़ेगा. 

12. मीन राशि 
काम को लेकर चिंता हो सकती है. काम को लेकर आप पहले से कहीं अधिक समर्पित रहेंगे. लेकिन वहीं आपमें से कई लोगों को छोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement