Career Masik Rashifal June 2022: जून का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना कई राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस महीने करियर के मोर्चे पर कई राशियों में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के जबरदस्त योग बन रहे हैं. खासतौर से वृष, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों को बहुत फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं करियर के लिहाज से यह महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. दफ्तर में उन्नति हो सकती है. वरिष्ठ अधिकारियों का भरोसा और सहयोगियों का सम्मान प्राप्त होगा. विदेशी नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपको उत्तम पद की प्राप्ति हो सकती हैं.
वृष- वृषभ राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से यह अच्छा समय है. नौकरी में अच्छे पद की प्राप्ति के योग हैं. आपके काम से वरिष्ठ अधिकारी खुश रहेंगे. यह वक्त आपके प्रमोशन के लिए सहायक रहेगा. नई नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को नौकरी मिल सकती है. नए क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से मिलाजुला रहेगा. महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी. नौकरी में तबादले का योग हैं. हालांकि क्रोध या आवेश में आकर नौकरी में समस्या खड़ी कर सकती है. कोशिश करें कि इस दौरान आपकी वरिष्ठ अधिकारियों से तनातनी नहीं हो. आपके सहयोगी आपको उकसाने की कोशिश कर सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए करियर के मामले में यह महीना थोड़ा मुश्किल रहेगा. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों को दफ्तर में उथल-पुथल का सामना कर पड़ सकता है. दफ्तर के सहयोगी आपके खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपकी अनबन हो सकती है. अपने काम से नाखुश होकर आप नौकरी बदलने के बारे में सोचेंगे.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी में पदोन्नति और प्रमोशन के आसार दिखेंगे. हालांकि एक तरफ आपके अधिकार में वृद्धि की संभावना रहेगी तो दूसरी तरफ कार्यक्षेत्र में झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है. दफ्तर में बेवजह किसी से न उलझें और सहयोगियों के साथ अच्छा बर्ताव करें. समय पर अपना काम पूरा करेंगे तो आपके खिलाफ होने वाली शिकायत भी बेअसर साबित होगी.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से यह समय अच्छा रहने वाला है. हालांकि इस दौरान कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी. भाग्य की कमजोरी से बनते हुए कार्यों में रुकावट आ सकती है. हालांकि नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन और पदोन्नति के पूर्ण योग बनेंगे. नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को भी इस वक्त खुशखबरी मिल सकती है.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए करियर के मोर्चे पर यह समय अच्छा रहेगा. मेहनत और प्रयास से नौकरी में सफलता के योग हैं. दफ्तर में आपके काम की तारीफ होगी और अधिकारी आप पर भरोसा करेंगे. आपके प्रमोशन का रास्ता खुल सकता है. सहयोगियों के साथ अच्छा बर्ताव करें और सावधान भी रहें, क्योंकि कुछ लोग आपके खिलाफ षडयंत्र कर सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह समय बेहद अच्छा रहने वाला है. कारोबार या व्यापार में जबरदस्त लाभ होगा. कारोबार में उन्नति करेंगे. नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है. दफ्तर में अच्छे प्रदर्शन से आपको लोगों की प्रशंसा भी मिलेगी. अगर अरसे से कहीं नौकरी की बात हो रही है तो इस समय खुशखबरी मिल सकती है.
धनु- करियर के दृष्टिकोण से धनु राशि के लिए यह अच्छा समय रहेगा. नौकरी को लेकर फिजूल की चिंता दूर हो जाएगी. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग हैं. षडयंत्र से सावधानी जरूरी है. नौकरी बदलने का निर्णय सोच समझकर लें. जॉब की तलाश में जुटे जातकों के लिए यह माह काफी अच्छा रहेगा और उनको मनपसंद नौकरी मिलेगी.
मकर- मकर राशि के लिए जून का महीना करियर के लिहाज से थोड़ा मुश्किल रहेगा. बनते हुए कामों में अड़चनें आ सकती हैं. शत्रु कार्यक्षेत्र में परेशानियां खड़ी कर सकते हैं. दफ्तर में विरोधी आपके काम में बाधा डाल सकते हैं. कारोबार या व्यापार में परेशानियां तो दिखेंगी, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में आपके बिजनेस और व्यापार में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है.
कुंभ- करियर की दृष्टि से कुंभ राशि के लिए यह काफी हद तक अच्छा समय रहेगा. पदोन्नति और प्रमोशन के पूर्ण योग है. बॉस से सम्मानित भी किए जा सकते हैं. नौकरी बदलने की योजना भी बना सकते हैं. नौकरी का अच्छा ऑफर मिलेगा. प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे जातकों को किसी दूसरे शहर में नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों की भी मनोकामना पूरी होगी.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. दफ्तर में आपके काम की तारीफ होगी और आपका सम्मान बढ़ेगा. आपका करियर ग्राफ चढ़ेगा. शानदार जॉब का ऑफर मिल सकता है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए यह समय खासतौर पर अच्छा रहेगा. ऐसे जातकों के लिए पदोन्नति और प्रमोशन का योग है.