scorecardresearch
 

करियर राशिफल 02 फरवरी 2021: धनु राशि में उन्नति के योग, जानें नौकरी-बिजनेस में किसे मिलेगी सफलता

करियर राशिफल (Career Horoscope) 02 फरवरी 2021: धनु राशि के लोगों का काम में मन भी लगेगा और उन्नति के योग मजबूत हैं. वहीं, तुला राशि के लिए नौकरी एवं व्यवसाय में लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
Career Rashifal Today 02 February 2021: आज का करियर राशिफल
Career Rashifal Today 02 February 2021: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि
कार्यक्षेत्र बदलने का फिलहाल किसी प्रकार का निर्णय न लें. वाणी द्वारा आपके काम का नुकसान हो सकता है. संयम के साथ आराम से काम करें.

Advertisement

2- वृष राशि
अपने काम से जुड़े हर छोटे विचार को प्राथमिकता दें. कार्यक्षेत्र पर आपकी बातों को सराहा जाएगा. काम द्वारा धन लाभ के भी योग बन रहे है. 

3- मिथुन राशि
अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. काम पर जोर देना आपके लिए बहुत ज़रूरी है. हालांकि, भाग्य फल अच्छा है.

4- कर्क राशि
कारोबार में सहयोग के दृष्टिकोण से समय बहुत ही श्रेष्ठ है. निर्णय लेने की क्षमता भी आपकी सराही जाएगी. आत्मविश्वास के साथ आप आगे बढ़ेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 
 

5- सिंह  राशि
काम को लेकर आपके मन में बेचैनी बढ़ सकती है. हालांकि, विदेशी कंपनियों से लाभ प्राप्त होगा. वहीं, किसी महिला द्वारा आपको परेशानी हो सकती है.

6- कन्या राशि
मन में कई प्रकार के लाभ प्राप्त करने की योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन चीज़ें फिलहाल आपके पक्ष में नहीं हैं. विरोधाभास परिस्थितियां बनेंगी और काम व्यर्थ होगा.

Advertisement

7- तुला राशि
आज आपके काम को सराहा जाएगा. मित्रों एवं परिजनों के सहयोग से अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी एवं व्यवसाय में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.

8- वृश्चिक राशि
आप में से कई लोग जो नए कार्य की शुरुआत के लिए प्रयासरत हैं, वो काम अब पूरे होंगे. आज के दिन आपका पूर्णतः साथ दे रहा है. मानसिग एकाग्रता बढ़ेगी.

9- धनु राशि
साझेदारी द्वारा कोई भी काम करेंगे तो वो बहुत सराहा जाएगा. आपका काम में मन भी लगेगा और नए विचारात्मकता भी काम आएगी. उन्नति के योग मजबूत हैं.

10- मकर राशि
अधिकारी वर्ग आप से ख़ुश होगा. यदि आपका बिज़नेस है तो सफलता मिलेगी. समय श्रेष्ठ है, यदि आप कुछ भी कार्य करना चाहें तो भाग्य आपका साथ दे रहा है. 

11- कुंभ राशि
काम को लेकर आपकी प्रखरता छाएगी. कार्यक्षेत्र में आपकी नई विचारधारा सराही जाएगी. साझेदारी द्वारा लाभ मिलेगा और अपनी बुद्धि कुशलता द्वारा सफलता हासिल करेंगे.

12- मीन राशि
इस समय साझेदारी के काम में आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. कलम का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करें. काम को लेकर जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है.


 

Advertisement
Advertisement