scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 15 नवंबर 2023: भाई दूज पर सिंह और कन्या राशि वालों की मन की इच्छा पूरी होगी, टैरो कार्ड से जानें कर्क राशि का हाल

Dainik Tarot Rashifal: सिंह राशि वाले जीवन में अपने लिए एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है. किसी नए कार्य क्षेत्र में आप अपने लिए अलग मौका बनाएंगे. किसी नई नौकरी के अवसर या नौकरी में मनचाही पदोन्नति आपको मिल सकती है. आप अपने वरिष्ठ जन की अपेक्षाओं पर खड़े उतरें.

Advertisement
X
कर्क, सिंह और कन्या का टैरो राशिफल
कर्क, सिंह और कन्या का टैरो राशिफल

4. कर्क (Cancer):-
Cards:-Five of Cups,Ten of wands

पूर्व में चली आ रही कठिन परिस्थितियों में आप घिरे हुए हैं.  उन कठिन परिस्थितियों से आपको जो दुखद यादें मिली हैं.  उन यादों से अभी आप बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.  बार-बार वह यादें आपके मन मस्तिष्क को परेशान कर देती हैं और आप मानसिक तनाव में आ जाते हैं. आप पर काफी जिम्मेदारियां का बोझ आ गया है. जिनको साथ लेकर चलने में आपको काफी असुविधा महसूस हो रही है. हालांकि आप जानते हैं कि आप इन जिम्मेदारियां को आसानी से निर्वाह कर पाएंगे. आप में इतनी क्षमता है ,फिर भी इन सब को साथ लेकर चलने में आप थोड़ी बहुत परेशानी महसूस कर रहे हैं.  

अपनी सोच को सकारात्मक बनाने की कोशिश कीजिए.  जैसे-जैसे मन मस्तिष्क से निराशा और हताशा के बादल छटाने लगेंगे. वैसे-वैसे आपको आगे भविष्य में होने वाली सफलता दिखाई देने लगेगी. सबसे पहले अपनी सोच को सकारात्मक बनाने की कोशिश कीजिए. बाकी सब परिस्थितियों अपने आप सुलझती जाएगी.  जब हम खुद ही आगे बढ़ाने में डरेंगे तो हम कैसे कदम आगे बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियां का साथ लेकर आप आगे चल सकते या बखूबी जानते हैं ,पर अगर हम निराश हैं तो हम आगे कदम भी नहीं बढ़ाना चाहेंगे.  

Advertisement

भविष्य में आपके लिए बहुत कुछ बेहतर है उसकी तरफ देखिए. पूरी हिम्मत, मेहनत और ऊर्जा के साथ अपने कदम उन अतीत की यादों से बाहर निकलिए. ईश्वर आपका साथ है और आपकी मेहनत का अच्छा प्रतिफल आपको मिलेगा.  इस पर विश्वास रखिए और आगे कदम बढ़ाए. 

सलाह: जब छोटे बच्चे चलना शुरू करते हैं. तो वह कदम बढ़ाने से पहले डरने से नहीं घबराते और टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर भी धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ने लगते हैं. तब  एक विश्वास उन में होता है कि अगर वह गिरे तो दूसरा उन्हें उठा लेगा.  इसी विश्वास के साथ आप भी आगे बढ़ाने की कोशिश करिए जब तक कोशिश नहीं करेंगे. तब तक तो कुछ भी नहीं होगा प्रयास कीजिए और आगे  बढिये.  सफलता आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी इस पर विश्वास रखिए. 

5. सिंह (Leo):-
Cards:- Ace of Cups, Knight of swords

जीवन में किसी नए संबंध की शुरुआत होने जा रही है आप अभी तक अपने आप को बहुत अकेला महसूस करते थे. यह नया संबंध आपको पूर्ण होने का आभास देगा.  मआप अपने जीवन के उसे दौर में प्रवेश करने वाले हैं. जिसमें आप किसी नए कार्य की परियोजना पूरी करने जा रहे हैं. शीघ्र ही आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करेंगे. यह व्यवसाय आपको सफलता की सीढ़ी पर कदम रखने में सहायता प्रदान करेगा. आप काफी मेहनती साहसी ईमानदार और लगनशील इंसान है.  

Advertisement

आप जीवन में अपने लिए एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है. किसी नए कार्य क्षेत्र में आप अपने लिए अलग मौका बनाएंगे. किसी नई नौकरी के अवसर या नौकरी में मनचाही पदोन्नति आपको मिल सकती है. आप अपने वरिष्ठ जन की अपेक्षाओं पर खड़े उतरें.  आप अपने कार्य क्षेत्र पारिवारिक जीवन एवं सामाजिक जीवन में मान सम्मान की प्राप्ति करेंगे.  संतान संबंधी किसी भी समस्या पर यदि आप काफी समय से चिंतित थे अब वह चिंता समाप्त होने लगेगी. आपके परिवार में शांति का माहौल रहेगा.  जीवन सामान्य गति से चलता रहेगा.  आपके आसपास का वातावरण आपके मन को आध्यात्मिक शांति की तरफ ले जाएगा. आप ईश्वर मैं  भक्ति भाव और आस्था रखेंगे. 

सलाह: जीवन में आध्यात्मिक के प्रति थोड़ा झुकाव होना चाहिए.  जब हम कार्य में चल आ रही तनाव से परेशान हो रहे होते हैं. तो इस आध्यात्मिक पक्ष से हमें शांति और सुकून की प्राप्ति होती है.  शांत और प्रफुल्लित मन किसी भी समस्या का समाधान करते वक्त आसानी से समस्या को हल करने की क्षमता रखता है. 

6. कन्या (Virgo):-
Cards:- Ace of Swords,Ten of Cups

पूर्व में चली आ रही सभी समस्याओं का अंत होने जा रहा है. आने वाला वक्त आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है. किसी नई परियोजना की शुरूआत जल्द ही हो सकती है. जिससे आप अपने बरसों से चल आ रहे हैं सपने को पूर्ण होते हुए देखेंगे.  अभी तक कार्य क्षेत्र में आपकी व्यस्तता और समय की कमी के कारण आप परिवार के साथ अपना अच्छा वक्त व्यतीत नहीं कर पा रहे थे. परिवार के लोगों को आपसे इस बात की शिकायतें भी थी.

Advertisement

आप जानते थे कि अभी आप उनको प्राथमिकता नहीं दे पा रहे हैं ,पर इस वक्त आपके कार्यक्षेत्र में अपने सफलता प्राप्ति की चाह अधिक थी. अब आप उसे सफलता को प्राप्त कर चुके हैं.  अब यह वक्त आपको आपके परिवार के साथ व्यतीत करने की जरूरत है. परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनती हुई नजर आएगी. इस यात्रा में आप कोई मन को आध्यात्मिक शांति और सुकून मिलेगा ,साथ ही नई परियोजना पर कार्य करने के लिए आप पर्याप्त ऊर्जा भी संचित करेंगे.

अगर घर में किसी के विवाह में अड़चन आ रही थी तो अब वह सुलझती जाएगी एक अच्छा प्रस्ताव बहुत जल्द आपके परिवार में आने वाला है. आर्थिक पक्ष भी पहले से अच्छा होगा.  अगर आप नौकरी में मनचाही पदोन्नति चाह रहे थे. काफी समय से आप उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे, तो अब वहां मिलती नजर आएगी आने वाला कल आपके लिए बेहतर समय लेकर आ रहा है.

आपकी हर मनचाही इच्छा अब धीरे-धीरे पूर्णता की तरफ जा रही है. आप अपने जीवन में सुख और शांति महसूस करेंगे. आपका खुद पर और अपने ईष्ट पर भरोसा पहले से ज्यादा बढ़ेगा. आप यह मानेंगे ,कि आपकी मेहनत और परिश्रम का प्रतिफल अब ईश्वर ने आपको खुशियों के रूप में दिया है. 

Advertisement

सलाह: जिस तरह हमें अपनी पहचान बनाने के लिए अपने कार्य क्षेत्र में अपने कार्य को प्राथमिकता एवं महत्व देना आवश्यक है.  इस तरह पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में अपनी पहचान और अपने संबंध मधुर बनाने के लिए हमें उन दोनों क्षेत्रों में भी अपने महत्व और प्राथमिकता को समझना जरूरी है. परिवार के साथ समय बिताने से आपसी संबंधों में मधुरता आती है और मनमुटाव के लिए कोई जगह नहीं रहती.  कोशिश करें परिवार को उनका समय अवश्य दें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement