scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 31 अक्टूबर 2023: कर्क वालों को अनजान लोगों से रहना होगा सावधान, जानें टैरो कार्ड्स से सभी राशियों का हाल

Dainik Tarot Rashifal: आपके आस पास के लोगों के कारण आप किसी परेशानी में पड़ सकते है, पर अपनी सूझ बूझ से आप उस मुसीबत से बाहर निकल आयेंगे. आप अपनी मेहनत से अपने लिए कुछ बेहतर प्राप्त कर सकते है. यदि आपकी इच्छा उच्च शिक्षा प्राप्त करने की है तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. आप किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते है.

Advertisement
X
दैनिक टैरो राशिफल 31 अक्टूबर 2023
दैनिक टैरो राशिफल 31 अक्टूबर 2023

1). मेष  (Aries):-
Cards: Ten of Cups,Eight of Pentacles

Advertisement

आने वाला समय आपके लिए काफी फायदेमंद है. आप आपको किसी कठिन परिस्थिति से राहत मिल सकती है. आप अपना स्थान परिवर्तन कर सकते है. अब यह परिवर्तन नौकरी या पढ़ाई किसी एक कारण से भी हो सकता है. ये परिवर्तन आपके लिए बहुत शुभ साबित होगा. परिजनों से संबंध और बेहतर और मधुर हो सकते है. आपके प्रिय के साथ आपके रिश्ते में प्यार बढ़ रहा है. परिवार में सुख और शांति का वातावरण रह सकता है.
सलाह: परिवर्तन थोड़ा परेशान जरूर करते है.पर आपके जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक भी होते है.

2).वृषभ ( Taurus):- 
Cards: Six of Wands,Queen of Cups

 
आने वाला समय आपके लिए सफल सिद्ध हो सकता है. आप जिस कार्य के परिणाम को लेकर डर रहे हैं, वो आपको सफलता दिला सकता है. आपका डर व्यर्थ साबित होगा. हो सकता है कि अभी आपको काफी संचालित करना पड़े सभी स्थितियों में, पर जल्द ही सभी चीजें बेहतर होती नजर आ सकती है. पारिवारिक जीवन भी खुशहाल और शांति प्रदान करता नजर आ सकता है. मन प्रफुल्लित रहेगा. किसी भी कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे.
सलाह: जीवन में आने वाले छोटे छोटे सबक हमें आगे आने वाली बड़ी परेशानियों के लिए मदद पूर्ण साबित होते है.

Advertisement

3).मिथुन (Gemini):-
Cards: King of Cups,The Fool

आने वाला समय आपके जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर सकता है. आपका जीवन को देखने का नजरिया बदल जायेगा. अब तक आपका जीवन भावनात्मक रूप से उथल पुथल भरा हो सकता था. लेकिन किसी इसे व्यक्ति की सलाह जो काफी अनुभवी है, आपको भावानात्मक रूप से मजबूत बना सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत आप कर सकते है. जो आपको सफलता दिला सकता है. मन में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बढ़ सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.
सलाह: जब भावनाएं, परिस्थितियों पर हावी हो जाती है.तो हमे सही निर्णय लेने नहीं देती. इसलिए हमें अपने मन को मजबूत बनाना चाहिए.

4). कर्क (Cancer):-
Cards: Seven of Swords,Eight of Pentacles

आने वाला सप्ताह कुछ मुश्किल भरा हो सकता है. आपके आस पास के लोगों के कारण आप किसी परेशानी में पड़ सकते है, पर अपनी सूझ बूझ से आप उस मुसीबत से बाहर निकल आयेंगे. आप अपनी मेहनत से अपने लिए कुछ बेहतर प्राप्त कर सकते है. यदि आपकी इच्छा उच्च शिक्षा प्राप्त करने की है तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. आप किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते है. पारिवारिक वातावरण सुखद और शांति पूर्ण रह सकता है. संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. घर में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है.
सलाह: जरूरी नही होता कि आपके आस पास का हर व्यक्ति आपका शुभचिंतक ही हो. लोगों को उनके व्यवहार से जानने की कोशिश कीजिए.

Advertisement

5).सिंह  (Leo):-
Cards: Nine of Cups,Nine of Wands

आने वाला समय आपकी इच्छा पूर्ति का समय लेकर आ रहा है. आपकी कोई बहुत बड़ी इच्छा के पूरे होने की संभावना है. आप अपनी योग्यता का कम मत आंकिए, आप अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर शीघ्र सफलता प्राप्त करते नजर आएंगे. आपके कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी तारीफ कर सकते है. मन प्रफुल्लित और उत्साह से भरपूर रह सकता है. परिजनों से सौहाद्र पूर्ण व्यवहार प्राप्त होगा. घर परिवार में धार्मिक वातावरण रह सकता है.
सलाह: आप योग्य और मेहनती है. यदि कभी सफलता नहीं मिली तो क्या पुनः प्रयास कीजिए. सफलता अवश्य मिलेगी.

6).कन्या (Virgo):-
Cards: Queen of Cups,Four of wands

आने वाला समय आपके लिए खुशियां और प्यार भरा हो सकता हैं. यदि आप अपनी शादी के लिए परेशान है या घर में किसी की शादी को लेकर चिंता है, तो आपकी यह इच्छा जल्द पूरी हो सकती है. कोई योग्य रिश्ता आपको मिल सकता है. घर में मांगलिक कार्य की रूपरेखा तैयार हो सकती है. आपके जीवन साथी या प्रेमी/प्रेमिका से आपके रिश्ते में और ज्यादा घनिष्ठता हो सकती है. कार्य स्थल पर भी सफलता मिल सकती है. संतान संबंधी शुभ समाचार आपको मिल सकता है. ईश्वर मैं भक्ति भाव और बढ़ सकता है. जीवन में खुशियों की बरसात हो सकती है. आप ऐसा महसूस करेंगे जैसे ईश्वर आपके साथ चल रहे हैं, और आपके मन की बातों को पढ़ रहे है.
सलाह: समय आने पर सभी स्थितियां आपके अनुकूल होने लगती है.व्यर्थ की चिंता सिर्फ परेशानी को दुगुना करती है, खत्म नहीं करती.

Advertisement

7).तुला ( Libra):- 
Cards: Ace of Swords,Ten of wands

आने वाला सप्ताह आपकी सोच के परिवर्तन का हो सकता है. आपने जो बीज बोया था, उसके फल देने का अब समय आ गया है. आप बहुत जायदा जिमेदारियों में घिरे हुए हैं और उदासीन भी हो रहे हैं. धैर्य रखिए. सभी परिस्थितियां अब आपके पक्ष में अपना रुख करने वाली है. आपके जीवन में अच्छा बदलाव आने वाला है. आपके मन पर जो तकलीफ के बादल थे वो अब हटने वाले हैं. यह आपके हीलिंग का समय है. वक्त आपके पक्ष में आ रहा है. सभी स्थितियां सुखद होने लगेंगी. घर परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों में सब कुछ सामान्य होने वाला है. 
सलाह: प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है. बुरे समय में हमें लगता है की ईश्वर हमें नहीं सुन रहे.पर वो सदा हमारे साथ होते है.बस हमें धैर्य और विश्वास रखने की जरूरत होती है.

8). वृश्चिक  (Scorpio):-
Cards: Nine of Pentacles,Six of Swords

आने वाला समय आपको आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने वाला हो सकता हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर हो सकती है. आप किसी कठिन परिस्थिति पर विजय प्राप्त करते नजर आ रहे है. स्थान परिवर्तन भी हो सकता है. चाहे वो नौकरी के कारण हो या पढ़ाई के कारण, पर यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. कोई शुभ समाचार आपको जल्द ही मिल सकता है. संतान संबंधी कोई परेशानी हो सकती है. ध्यान रखिएगा.
सलाह: जीवन में होने वाले परिवर्तनों को सहज रूप से स्वीकार कीजिए. बदलाव आपको सफलता दिला सकते है.

Advertisement

9). धनु (Sagittarius):-
Cards: The Fool,Knight of wands

आने वाला सप्ताह आपके जीवन को सफलता देने वाला हो सकता है. यदि आपके मन में विदेश में बसने की इच्छा है, तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. कोई शुभ समाचार शीघ्र गति से आपकी तरफ आ सकता है. अब आप अपने जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित करने की कोशिश कर सकते हैं. किसी नए कार्य की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं. अपने प्रिय को अपने मन की बात बता सकते है. सब कुछ बेहतर होने जा रहा है आपके जीवन में.
सलाह: विचारो में सकारात्मकता लाइए. मन प्रफुल्लित रहेगा और आप किसी भी परिस्थिति को आसानी से निपट सकेंगे.

10). मकर ( Capricorn ):-  
Cards: Ten of Cups ,Eight of Wands

आने वाला सप्ताह में कोई आपको शुभ समाचार मिल सकता है. यदि आपका पारिवारिक वातावरण उथल पुथल हो रखा था तो जल्द ही सब कुछ बेहतर होने वाला है. आपके धैर्य और विश्वास का अब आपको परिणाम मिलने वाला है और विश्वास रखिए ये परिणाम सफल सिद्ध होगा. यदि आप अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में किसी शुभ समाचार की प्रतीक्षा में है, तो आपको शीघ्र शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
सलाह: हर व्यक्ति आपका शुभचिंतक नहीं होता है. इसलिए अपनी परेशानी को सभी के साथ साझा न करें.

Advertisement

11). कुंभ (Aquarius):-
Cards: Ace of Pentacles, Seven of wands

आने वाला समय आपके लिए काफी व्यस्तता पूर्ण रह सकता है. कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है. पर विश्वास रखिए आपकी यह मेहनत आपको आर्थिक रूप से काफी लाभ पहुंचा सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने लगेगी. आप परिजनों और मित्रो के साथ उत्सव मना सकते है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. संतान से संबंधित कोई खुश खबर मिल सकती है.
सलाह: जीवन में उतार चढाव आते रहते है. यह बदलाव आपको मजबूती प्रदान करते है. इनसे डरिए मत बल्कि इनका सामना कीजिए.

12). मीन (Pieces):-
Cards: Two of Cups, Ten of Pentacles

आने वाला समय आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. धन प्राप्ति के नए रास्ते खुल सकते हैं. प्रिय व्यक्ति से रिश्ता और प्रगाढ़ हो सकता है. परिजनों के साथ उत्सव मना सकते है. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. मित्रों के साथ समय बीतने का अवसर प्राप्त होता नजर आ रही रहा है. जीवन की गाड़ी सही पटरी पर चलती नजर आएगी. कोई शुभ समाचार आपको जल्द ही मिल सकता है.
सलाह: सोच को सकारात्मक बनाइए. जीवन में सारी परेशानियों का सामना करने की हिम्मत प्राप्त होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement