scorecardresearch
 

Dhanu Rashifal 2023: नए साल में धनु राशि वालों के सितारे छुएंगे आसमान लेकिन इस समय रहना होगा सावधान

Dhanu Rashifal 2023: साल 2023 धनु राशि के जातकों के लिए बहुत फलदायी रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इस साल जातकों को धन, करियर और कारोबार में शानदार परिणाम मिलेंगे. लेकिन इस दौरान इस राशि के लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की भी जरूरत है. सेहत और प्रेम संबंधों के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Advertisement
X

Dhanu Varshik Rashifal 2023: धनु राशि वालों के लिए साल 2023 बेहद शुभ फल देने वाला है. यह धनु राशि के जातकों के लिए खासतौर पर आर्थिक सफलताओं वाला साल रहेगा. इस नए साल में आपका भाग्य क्या कहता है. यह धन, रिलेशनशिप, करियर-व्यापार, शिक्षा और सेहत के लिए कैसा रहेगा, इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दे रहे हैं. 

Advertisement

धनु के लिए ग्रहों का गोचर कैसा रहेगा

धनु राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, इसके बारे में जानी-मानी ज्योतिषाचार्य राखी मिश्रा ने बताया, ''धनु लगन के भाव का स्वामी देव गुरु बहृस्पति है जो अपनी ही मीन राशि में विराजमान है यानी यह आपके चौथे भाव में हैं. अगले साल 22 अप्रैल को गुरु देव जब अपना राशि परिवर्तन करेंगे और मेष राशि में जाएंगे तो राहु पहले से ही मौजूद होंगे तो उस समय यह दोनों युति बनाएंगे जिससे गुरु-चंडाल योग बनेगा. इसलिए 22 अप्रैल के बाद आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. चाहें फिर वो आपकी पढ़ाई हो, करियर हो, रिलेशनशिप हो या फिर आपका बिजनस, सभी में आपको सावधान बरतने की जरूरत है.''

2023 की शुरुआत में 19 जनवरी से आपके भाव में कर्मफलदाता शनिदेव प्रवेश करेंगे. इस दिन से ही कर्मफल दाता शनिदेव आपके पराक्रम यानी अपने ही भाव में परिवर्तन होगा जिससे इनकी जो दृष्टि है वो आपके पंचम, नवम भाव और आपके 12वें भाव में रहेगी. पंचम भाव पर शनि की दृष्टि से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो इस समय आपके लिए सावधान होने की जरूरत है.

Advertisement

वहीं, शुक्र देव शनि के साथ मिलकर युति बना रहे हैं और शुक्र आपके धनभाव में ही मौजूद रहेगा. अगर हम बात करें मंगल की तो मंगल मिथुन राशि में आपके सप्तम भाव में मौजूद है. वहीं, राहु आपके पंचम भाव में और केतु आपके 11वें भाव यानी की लाभ भाव में रहेंगे. सूर्य और बुद्ध मिलकर बुद्धात्तीय योग बनाते हुए साल की शुरुआत में आपके लगन में ही मौजूद रहेंगे. 

आर्थिक
धन के लिहाज से यह साल आपके लिए अच्छे अवसर लेकर आ रहा है. इस समय में आपकी इनकम में कई बड़े परिवर्तन होंगे लेकिन साथ ही 19 जनवरी के बाद शनि की दृष्टि आपके 12वें भाव पर भी होगी तो जाहिर है कुछ ना कुछ खर्चे आपके बढ़ेंगे. इस दौरान आपको छोटी-मोटी आध्यात्मिक यात्राएं भी करने को मिलेंगी. यानी आपके खर्च आध्यात्मिक चीजों पर भी हो सकते हैं. इस साल मांगलिक कार्यों के योग भी बनते हैं. कई बार आपको महसूस होगा कि आपके सोर्स ऑफ इनकम बढ़ रहे हैं. नए अवसर मिल रहे हैं लेकिन साथ ही खर्चे भी हो रहे हैं जिससे आप परेशान हो सकते हैं. लेकिन इस साल आपको पैसों की तंगी नहीं होगी. सोच-समझकर प्लानिंग के साथ खर्चे करेंगे तो आपको पैसों की वजह से टेंशन नहीं होगी. 

Advertisement

संपत्ति और वाहन 
आपके चतुर्ध भाव के जो गुरु हैं, वो संपत्ति के लाभ को दर्शाते हैं. इससे आपकी कुंडली में संपत्ति का योग भी बनता है. इसके साथ ही इस साल आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है. इसलिए नया साल आपकी संपत्ति को लेकर शुभ संदेश लेकर आएगा. इस साल आप कोई नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. कोई वाहन भी ले सकते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है लेकिन अप्रैल से अक्टूबर तक का जो समय है उसमें आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि इस समय गुरुदेव और राहु की जो युति है वो गुरु-चंडाल योग बना रही है और ये आपको कोई गलत फैसला लेने पर मजबूर कर सकती है. इसलिए इस समय आप किसी भी बड़ी संपत्ति के फैसले को इस अवधि में टालने की कोशिश करें.

अक्टूबर के बाद का समय यानी नवंबर और दिसंबर प्रॉपर्टी के लिहाज से बहुत अच्छा है. ये बहुत शुभ समय है इसलिए अगर आपको कोई घर खरीदना या कोई वाहन खरीदना है तो उसे अप्रैल से पहले या फिर नवंबर-दिसंबर के महीने में खरीदने की योजना बनाएं. वरना आपको नुकसान हो सकता है. किसी भी चीज में निवेश करने से पहले विचार जरूर करें.

Advertisement

व्यापार
साल 2023 आपके व्यापार के लिए बहुत शुभ और फलदायी रहेगा. इस साल आपको खूब फायदा होगा. इस साल की शुरुआत और मध्य काफी अच्छा है लेकिन ये जो गुरु-चंडाल योग बन रहा है आपके पंचम भाव में, इसमें आपको थोड़ी सी मुश्किल आ सकती हैं. ऐसे में आप इस अवधि में कोई बड़ी पार्टनरशिप ना करें. कोई नया बड़ा बिजनस प्लैन ना करें. कोई बड़ा निवेश ना करें. क्योंकि समय आपके लिए गए फैसले बहुत ज्यादा सावधानीपूर्ण होने चाहिए. फैसला लेने से पहले दो बार जरूर सोचें. 

करियर
नौकरी कर रहे लोगों के लिए भी ये समय बहुत अच्छा है. इन लोगों को प्रमोशन मिलने के चांसेस हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है. यह समय उनके लिए बहुत अच्छे रिजल्ट लेकर आएगा. इसके साथ ही आपके लिए जो ध्यान रखने वाली बात है वो यह है कि आपको अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में खास ध्यान रखना है. खासतौर पर अगस्त से सितंबर की अवधि क्रिटिकल है. किसी भी अवसर पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें. पूरे आकलन के बाद अवसर को अपनाएं, वरना आपको धोखा भी मिल सकता है. 

एजुकेशन
इस साल शुरुआत में आपके लिए राहु और चंद्रमा पंचम भाव में मिलकर ग्रहण योग बनाएंगे, इसलिए एजुकेशन के लिहाज से साल का शुरुआती समय आपके लिए थोड़ा कठिन रह सकता है. आप अपने लिए जो भी फैसले लें उन्हें सोच-समझकर लें. ऐसा ना हो कि बाद में आपको पछताना पड़े. आपकी सोच पॉजिटिव रहेगी लेकिन आपके फैसले आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप कोशिश करना छोड़ दें. कोशिशें लगातार करनी हैं क्योंकि कोशिशें कभी बेकार नहीं जाती हैं. पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए कठिन समय है. मनपसंद कॉलेज के लिए बहुत प्रयास करने होंगे. 

Advertisement

रिलेशनशिप
ये पूरा साल रिश्तों के मामले में आपके लिए तनावपूर्ण रह सकता है क्योंकि पंचम में राहु रहेंगे और सप्तम में मंगल रहेंगे. इसके साथ ही अप्रैल में देवगुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे और वहां पर मौजूद रहेंगे सूर्य देव यानी वो ग्रहण योग का भी निर्माण करेंगे और इसके साथ गुरु चंडाल योग भी बनेगा तो रिश्तों में तनाव रहने की पूरी संभावना है. खासकर लव रिलेशन में बहुत कठिनाईयां आ सकती हैं.

सेहत
धनु राशि वालों के लिए साल 2023 का समय स्वास्थ्य के लिहाज से चुनौतीपूर्ण है इसलिए इस साल आपको अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है. ऐसा हो सकता है कि 2022 में आपको जो परेशानी या बीमारी रही हो वो इस नए साल में आपको दोबारा घेर सकती है. इसके साथ ही आपको अपने पेट का ध्यान रखने की भी जरूरत है क्योंकि आपके गलत खानपान के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है. पेट संबंधी समस्या पर ध्यान दें, मेडिकल चेकअप कराएं, लापरवाही ना करें. सात्विक भोजन करेंगे तो परेशानियां दूर रहेंगी. अप्रैल से अक्टूबर में अपना खास ध्यान रखें. हेल्दी डाइटलें और डेली रूटीन को मैनेज करें.

 

Advertisement
Advertisement