दीपावली के त्योहार पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना गया है. इस दिन नई वस्तुओं की खरीदारी से घर में शुभता बढ़ती है और इंसान का भाग्योदय भी होता है. दीपावली पर्व पर यदि व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार रंगो का ध्यान रखते हुए किसी वस्तु को खरीदे तो विशेष लाभ होगा. आइए पंडित वेदमूर्ति शास्त्री से जानते हैं कि इस दिवाली पर राशिनुसार किस रंग की चीजें खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा.
मेष राशि के जातकों के लिए लाल एवं पीला रंग और मंगलवार शुभ है.मूँगा, माणिक्य, मोती एवं पुखराज लाभकारी होगा.
वृष राशि राशि के जातकों के लिए हरा, सफेद और काला रंग और बुध, शुक्र व शनिवार शुभ है. हीरा, पन्ना, मोती और नीली लाभकारी होगा.
मिथुन राशि के जातकों के लिये हरा सफेद और बादामी रंग और रवि, बुध व शुक्रवार शुभ है. पन्ना, माणिक्य, हीरा और मोती लाभकारी होगा.
कर्क राशि के जातकों के लिए सफेद, हरा, गुलाबी और पीला रंग और सोम एवं बुधवार शुभ है.पन्ना, मोती, हीरा और धातु में चांदी लाभकारी होगा.
सिंह राशि के जातकों के लिए लाल और पीला रंग और सोम, मंगल, गुरु और रविवार शुभ है. मूंगा, माणिक्य, मोती एवं पुखराज लाभकारी होगा.
कन्या राशि के जातकों के लिए हरा, सफेद, गुलाबी और छींटदार रंग और बुध, शुक्र और रविवार शुभ है. पन्ना, मोती और हीरा लाभकारी होगा.
तुला राशि वाले जातकों को सफेद, हरा और काला रंग तथा बुध, शुक्र व शनिवार शुभ है. हीरा, पन्ना नीली और चांदी का क्रय लाभकारी होगा.
वृश्चिक राशि वाले जातकों को लाल, पीला, सफेद रंग और रवि, सोम, मंगल और गुरुवार शुभ है. मूंगा, पुखराज और मोती लाभकारी होगा.
धनु राशि वाले जातकों को पीला, सफेद, लाल रंग और रवि, सोम, मंगल और गुरुवार शुभ है. पुखराज, माणिक्य और मोती तथा स्वर्ण का क्रय लाभकारी होगा.
मकर और कुम्भ राशि वाले जातकों को काला, हरा और सफेद रंग तथा बुध, शुक्र एवं शनिवार शुभ है. नीलम, पन्ना और हीरा लाभकारी होगा.
मीन राशि वाले जातकों को पीला, सफेद, लाल रंग और गुरु, सोम, मंगल और रविवार शुभ है. पुखराज, माणिक्य, मोती और स्वर्ण का क्रय लाभकारी होगा.