कन्या राशिफल 2023 (Kanya Rashifal 2023/Virgo yearly horoscope 2023): नए साल 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें, उमंग, उत्साह और नए सपने लेकर आता है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके लिए खुशियां लेकर आए. हर कोई यह जानने के लिए भी उत्सुक होता है कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि नए साल में आपका भाग्य क्या कहता है. आपके लिए साल 2023 करियर-नौकरी, आर्थिक जीवन, प्रेम संबंधों, पारिवारिक जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मोर्चों पर कैसा रहेगा और आपके जीवन में कहां-कहां उतार-चढ़ाव आने की संभावना है.
कन्या राशि के लिए ग्रहों का गोचर कैसा रहेगा
साल 2023 में कन्या राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर की स्थिति कैसी रहेगी, इस बारे में ज्योतिषविद राखी मिगलानी कहती हैं, ''नए साल में शनि देव जी का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव में रहेगा लेकिन 17 जनवरी 2023 को यह आपके छठे भाव में प्रवेश करेंगे. इसलिए छठे भाव में शनि देव आपको शुभ परिणाम प्रदान करेंगे. शनि देव की कृपा से आपके जीवन में आर्थिक रूप से संपन्नता आएगी.''
वहीं, वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति आपके सप्तम भाव में रहेंगे जिससे आपके दांपत्य जीवन अच्छा होगा. इसके साथ ही व्यापार में भी उन्नति के योग बनेंगे. 22 अप्रैल 2023 को गुरुदेव बृहस्पति अष्टम भाव में गोचर करेंगे और पूरे वर्ष आपके अष्टम भाव में बने रहेंगे. लेकिन अष्टम भाव में राहु के साथ गुरु की युति होगी. खासकर मई के महीने में गुरु-चंडाल की वजह से आपको धन और स्वास्थ्य में नुकसान हो सकता है. इसलिए इस समय आपको सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, 30 अक्टूबर 2023 को राहु का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा और केतु आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे. यह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए बहुत अच्छा नहीं होगा इसलिए आपको समझदारी से काम लेना होगा.
2023 में कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Virgo financial horoscope 2023)
कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक तौर नया साल बहुत ही शुभ और फलदायी रहने वाला है. इस साल आपको खूब धनलाभ होगा. अगर आप कोई निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आप उसे नए साल में कर सकते हैं. आपको निवेश से काफी फायदे होंगे. खासकर जनवरी से अप्रैल के अंत तक की स्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी. इस दौरान आपके किए गए वित्तीय निवेश आपको बहुत शुभ परिणाम देंगे. लेकिन इसके बाद देव गुरू बृहस्पति राहु के साथ अष्टम भाव में गोचर करेंगे इसलिए अक्टूबर के अंत तक का समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
इस दौरान आपको वित्तीय मामलों में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि अक्टूबर के बाद नवंबर-दिसंबर के महीने आपके लिए सफलता लेकर आएंगे और आप वित्तीय मामलों में सफल होंगे. अगर आप साल 2023 में अपने लिए अच्छे परिणाम चाहते हैं तो कन्या राशि वालों के लिए गणेश गायत्री मंत्र का जप करना बहुत ही लाभकारी रहेगा.
करियर-नौकरी (Virgo career horoscope 2023)
नौकरी, करियर या बिजनस चेंज करने की योजना बना रहे कन्या राशि वाले लोगों के लिए नया साल बहुत अच्छा रहने वाला है. आप बेफिक्र होकर अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं. यह साल आपको आगे बढ़ने के बहुत सारे मौके देगा लेकिन देव गुरू बृहस्पति 22 अप्रैल को अष्टम भाव में राहु के साथ ही युति बनाएंगे जिसकी वजह से आपको कुछ परेशानियों और अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए किसी भी काम में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. साथ ही आप नौकरी को लेकर दबाव या तनाव ना लें और ना ही किसी से बहस करें. अपने गुस्से पर काबू रखें.
अगर आपके सामने कोई गलत कर रहा है या आपसे कुछ गलत कह रहा है तो उसे नजरअंदाज करें ना कि बहस करें. आप समय देखकर कभी भी अपनी बात रख सकते हैं. तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें. किसी भी विवाद को धैर्य और संयम से सुलझाने का प्रयास करें तो आपको कामयाबी मिलेगी.
रिलेशनशिप
कन्या राशि वालों के लिए नया साल रिलेशनशिप के मामलों के लिए काफी अच्छा रहेगा. आपको अपने परिवार का समर्थन मिलेगा. परिवार में किसी सदस्य से आपको अच्छी खबर भी मिल सकती है. साल की शुरुआत में शनि और शुक्र आपके पंचम भाव में रहेंगे इसलिए आपके अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ संबंध मजबूत होंगे. यह समय प्रेम संबंधों के लिए भी अच्छा है. अगर आप अपने रिश्ते में सच्चे होंगे तो आपके अपने पार्टनर के साथ संबंध प्रगाड़ होंगे और आपका प्रेम परवान चढ़ेगा. हालांकि 17 जनवरी के बाद जब शनि छठे भाव में आ जाएंगे तो छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव बढ़ेगा. इसलिए आपको अपने संबंधों को लेकर थोड़ा सजग रहना होगा.
हेल्थ
कन्या राशि वालों के लिए नया साल स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहेगा. नए साल 2023 में कन्या राशि वालों को पुरानी हेल्थ प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा. आपकी 2022 में जो भी स्वास्थ्य समस्याएं थीं वो अगले साल दूर हो सकती हैं. इस साल आपको स्वास्थ्य के लिहाज से कोई नई दिक्कत या परेशानी होने की संभावना भी बेहद कम है. लेकिन 22 अप्रैल को देव गुरू बृहस्पति राहु के साथ अष्टम भाव में आ जाएंगे और उस समय सूर्य भी वहीं पर उपस्थित होंगे इसलिए अगर आपने लापरवाही बरती तो अप्रैल से मई के बीच में आपको समस्याएं हो सकती हैं.
इसके बाद जब मई में सूर्य का गोचर वृषभ राशि में होगा तो स्वास्थ्य में सुधार आएगा. अगर आप चाहते हैं कि आपकी हेल्थ पूरे साल अच्छी रहे तो आपको बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है.
एजुकेशन
कन्या राशि के जातकों के लिए 2023 का समय एजुकेशन के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. अगर आपने मेहनत की है तो वह व्यर्थ नहीं जाएगी और आपको उसका बढ़िया फल मिलेगा. हालांकि साल की शुरुआत में आपको थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है और आपकी एकाग्रता बार-बार भंग होगी. इसकी वजह से आपका मन पढ़ाई में कम लगेगा. नतीजन आपको वह सफलता नहीं मिल पाएगी, जिसकी आप उम्मीद करते हैं लेकिन 17 जनवरी 2023 के बाद से शनि महाराज का गोचर आपके छठे भाव में होगा तो वह आपकी सफलता के द्वार खोल देंगे.
खासकर अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय बहुत शुभ परिणाम देने वाला होगा.