scorecardresearch
 

Cancer Rashifal 2023: कर्क राशि वालों को नए साल में होगा धनलाभ, इस गलती से बचें

Cancer Rashifal 2023: ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि साल 2023 कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है. धन, करियर, कारोबार के मामले में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत के मामले में कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी. आइए जानते हैं कि ज्योतिष के मुताबिक आपके लिए नया साल क्या लेकर आ रहा है.

Advertisement
X
कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल
कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल

Cancer Rashifal 2023: नए साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके लिए खुशियां लेकर आए और हर किसी के मन में यह जानने की उत्सुकता होती है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा. ऐसे में यहां हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बता रहे हैं कि आपके लिए 2023 क्या लेकर आएगा. ज्योतिषशास्त्र के जानकारों का कहना है कि कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2023 आर्थिक मोर्चे पर सफलता और लाभ लेकर आएगा. इस साल इन्हें रुपये-पैसों के मामले में शुभ परिणाम मिलेंगे. वहीं, प्रेम संबंधों और अपनी हेल्थ पर जातकों को थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा.

Advertisement

कर्क के लिए ग्रहों का गोचर कैसा रहेगा
कर्क राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, इस बारे में जानी-मानी ज्योतिषाचार्य राखी मिश्रा ने बताती हैं, ''कर्क राशि वाले लोगों के लगन लॉर्ड चंद्रमा हैं जो साल की शरुआत में राहु के साथ आपके 10वीं ग्रह में युति बना रहे हैं. शनि देव आपके सातवें घर में बैठे हुए हैं. वो सात और आठ हाउस के लॉर्ड हैं और वो सप्तम भाव में बैठे हुए हैं और शुक्र भी आपके सातवें भाव में हैं. बृहस्पति आपके भाग्य भाव में बैठे हुए हैं. सूर्य और बुद्ध आपके छठे भाव में हैं. वहीं, मंगल आपके लाभ भाव में विराजमान हैं. इसलिए यह साल आपको कुछ मोर्चों में सफलता देगा और कुछ मोर्चों में आपको चुनौतियों का सामना करना होगा. ''

आर्थिक
कर्क राशि वालों के लिए नया साल शुरुआत में बहुत अच्छे परिणाम देगा. आपके सोर्स ऑफ इनकम में बढ़ोत्तरी होगी. आपको नए अवसर मिल सकते हैं और नए सोर्स ऑफ इनकम भी पैदा हो सकते हैं. जब देव गुरु बृहस्पति आपके दशम यानी कर्म भाव में राहु के साथ योग करेंगे तो उस समय आपको सावधान रहने की जरूरत है. आप उस समय जो भी निवेश करें उसे बहुत सोच-समझकर करें. अचानक अगर सामने कोई प्रस्ताव आता है तो उसमें जल्दबाजी या बिना सोचे निवेश मत करिए. जब तक आप पूरी तरह निश्चिंत और पूरी प्लैनिंग ना कर लें, तब तक उसमें निवेश नहीं करना है.

Advertisement

30 अक्टूबर को राहु राशि परिवर्तन करेंगे और वो आपके नवम भाव में आएंगे, उसके बाद ही आप किसी बड़े निवेश की योजना बनाएं. क्योंकि आपके लिए यह जो समय है, उसमें गुरु और राहु का चंडाल योग, आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए बहुत ही सोच-समझकर प्लैनिंग के साथ निवेश कीजिए. आप चाहें तो राहु की शांति भी करा सकते हैं. 

संपत्ति
कर्क राशि वाले 30 अक्टूबर तक कोई भी मकान, संपत्ति या वाहन लेने से बचें. नवंबर और दिसंबर का समय आपके लिए बहुत ही शुभ है. आप किसी संपत्ति में निवेश करना चाहते हैं या कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो आप यह समय आपके लिए बहुत अच्छा होगा. गुरु-चंडाल योग के प्रभाव को कम करने के लिए शिव जी की अराधना करें. उन्हें जल अर्पित करें और ओम नम: शिवाय नाम का जप जरूर करें.

इसके अलावा जिंदगी में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए देवी दुर्गा के 32 नामों का जप जरूर करें. जिस समय आपके जीवन में शनि की दशा या महादशा चल रही हो तब शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करें. आप चाहें तो काली चीजों का दान भी कर सकते हैं. 

करियर-एजुकेशन
साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी होगी, जिन बच्चों की परीक्षाएं हैं, उन्हें अच्छा रिजल्ट मिलेगा. जिन बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, उनके लिए भी यह समय अच्छा है. वहीं, जो बच्चे अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए भी इस दौरान पसंद का कॉलेज मिलने की पूरी-पूरी संभावनाएं बनती हैं. लेकिन मार्च के बाद जब आपके देवगुरु बृहस्पति आपके 10वें भाव में आ जाएंगे तो आपको थोड़ी परेशानियां हो सकती हैं क्योंकि वो राहु के साथ मिलकर युति बनाएंगे जिससे गुरु चंडाल योग बनेगा. इसलिए उस समय आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप शांति से प्लैनिंग के साथ चलेंगे तो आपका ये कठिन समय आसानी से बीत जाएगा.

Advertisement

निजी जीवन 
आपके लिए आने वाला सामान्य रहेगा. कोई नया संबंध जुड़ने की संभावना कम है. आपके संबंधों में थोड़ा तनाव आने की संभावना है क्योंकि साल की शुरुआत में राहु और चंद्रमा की युति है. इसके साथ राहु 30 अक्टूबर तक आपके दशम भाव में रहेंगे. उसकी सप्तम दृष्टि आपके चौथे भाव में पड़ रही है. इसलिए परिवार में कभी-कभी तनाव आने की संभावना है. अगर आप अपने विवेक और सूझबूझ से रिश्तों को संभालने की कोशिश करेंगे तो आपकी परेशानियां टल सकती हैं.

बच्चों को लेकर मन निश्चिंत रहेगा क्योंकि गुरुदेव की आपके 9वें घर यानी भाग्य भाव में बैठकर पंचम भाव में दृष्टि है इसलिए बच्चों के मामलों में आपका मन शांत रहेगा. आपके बच्चे आगे बढ़ेंगे इसलिए आप खुश रहेंगे. खासकर जिनके बच्चे नहीं हैं, जिन्हें अभी तक संतान सुख नहीं मिला है, उन्हें साल 2023 में संतान सुख मिल सकता है. 

रिलेशनशिप
अगर आप अपने रिश्तों को लेकर धैर्य से काम लेंगे, कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे तो यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा. आपके रिश्ते मजबूत होंगे. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप शिव जी की अराधना जरूर करें जिससे आपके लव रिलेशन्स अच्छे रहेंगे क्योंकि गुरु की दृष्टि है आपके पंचम भाव में लेकिन शनि और शुक्र की दृ्ष्टि आपके सप्तम भाव में होने से थोड़ा उतार-चढ़ाव ला सकती है.

Advertisement

हेल्थ
साल की शुरुआत में शनिदेव आपके सप्तम भाव में हैं. 19 जनवरी को वो आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे इसलिए आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा. बीमारी की संभावनाएं बनती हैं. आपको अचानक हेल्थ इश्यू हो सकते हैं इसलिए अपनी सेहत को आप जरा भी नजरअंदाज नहीं करेंगे. अगर आपको कोई छोटी-मोटी परेशानी महसूस होती है तो आप अपना हेल्थ चेकअप जरूर कराएं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

इसके साथ ही सबसे जरूरी है कि आप अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. टेंशन-तनाव ना लें. आप जितने मानसिक तौर पर शांत रहेंगे आपकी सेहत भी उतनी ही अच्छी रहेगी. इसलिए आप अपनी दिनचर्या को बैलेंस करें. अपने खानपान को बैलेंस करें. मेडिटेशन जरूर करें, इससे आपकी हेल्थ बहुत बेहतर होगी. आप मेडिटेशन में ओम मंत्र का जप जरूर करें. इससे आपकी हेल्थ और आपकी लाइफस्टाइल भी अच्छी होगी. आपका मन जितना शांत होगा, आपकी परेशानियां भी उतनी ही कम रहेंगी. 

Advertisement
Advertisement