scorecardresearch
 

आज 16 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल, माघ पूर्णिमा आज, रिश्तों में ना दिखाएं जल्दबाजी, अनुशासन अपनाएं

Magh Purnima Singh Rashifal 16 february 2022: सिंह (Leo) राशि के जातक निवेश के मामलों में रुचि ले सकते हैं. स्मार्ट डिले की नीति रखें. मेहनत पर भरोसा रखेंगे. प्रतिफल सामान्य रहेगा. बजट का ध्यान रखें. रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं. न्यायिक गतिविधियों में सावधान रहें. योजनानुसार कार्य करेंगे. करियर कारोबार मध्यम रहेगा. जोखिम उठाने से बचें.

Advertisement
X
Magh Purnima 2022: जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन
Magh Purnima 2022: जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन

सिंह- सहज गति से आगे बढ़ते रहेंगे. निवेश के मामलों में रुचि ले सकते हैं. स्मार्ट डिले की नीति रखें. मेहनत पर भरोसा रखेंगे. प्रतिफल सामान्य रहेगा. बजट का ध्यान रखें. रिश्तों में जल्दबाजी न दिखाएं. न्यायिक गतिविधियों में सावधान रहें. योजनानुसार कार्य करेंगे. करियर कारोबार मध्यम रहेगा. जोखिम उठाने से बचें.

Advertisement

धनलाभ-
करियर व्यापार में निरंतरता रखेंगे. सम्हलकर आगे बढ़ेंगे. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. आय पूर्ववत् बनी रहेगी. लेन देन में जल्दबाजी न करें. वरिष्ठ सहायक होंगे. कर्मठता बढ़ेगी.

प्रेम मैत्री-
रिश्तों को मजबूती देंगे. दिखावे से बचें. तार्किकता पर जोर दें. स्पष्टता बढ़ाएं. मित्रों का साथ पाएंगे. विश्वास बना रहेगा. करीबियों की सुनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें. खानपान का ध्यान रखें. अनुशासन अपनाएं. असहजता से बचें.

शुभ अंक : 3 और 7
शुभ रंग : लीफ कलर
आज का उपाय :  श्री गणेशाय नमः का जाप करें. गणेशजी की पूजा वंदना करें. लोभ न करें.

 

Advertisement
Advertisement