scorecardresearch
 

आज 16 मार्च 2022 का सिंह राशिफल (Leo), बुधवार के दिन आज जरूर दें इन लोगों को दान, ये है आपका शुभ अंक

Singh Rashifal 16 March 2022: सिंह (Leo) राशि के जातक लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. साझीदार सहयोगी होंगे. पेशेवरों का साथ पाएंगे. नवीन कार्यों में रुचि रहेगी. मदद का भाव रखेंगे. प्रशासनिक कार्य बनेंगे. लंबित कार्यां पर फोकस बढ़ाएंगे. सोच बड़ी रखेंगे. साख सम्मान प्रसिद्धी बढ़ेंगे. स्मरणक्षमता बल पाएगी. व्यक्तिगत कार्यां पर ध्यान देंगे. परंपराएं रखें.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन

सिंह- कार्यों को सहजता से पूरा करेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. साझीदार सहयोगी होंगे. पेशेवरों का साथ पाएंगे. नवीन कार्यों में रुचि रहेगी. मदद का भाव रखेंगे. प्रशासनिक कार्य बनेंगे. लंबित कार्यों पर फोकस बढ़ाएंगे. सोच बड़ी रखेंगे. साख सम्मान प्रसिद्धी बढ़ेंगे. स्मरणक्षमता बल पाएगी. व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान देंगे. परंपराएं रखें.

Advertisement

धन लाभ-
कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. उपलब्धियां बनी रहेंगी. पेशेवर बनेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. शुभता सहजता रहेगी. स्थायित्व के प्रयास बनेंगे.

प्रेम मैत्री-
प्रेम व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. निजी संबंध मजबूत होंगे. विश्वसनीय बने रहेंगे. अपनों के संग समय बिताएंगे. भेंट संभव है.

स्वास्थ्य मनोबल-
सेहत अच्छी रहेगी. मनोबल ऊंचा रहेगा. उत्साह में वृद्धि होगी. रहन सहन संवरेगा.

शुभ अंक : 5 और 7  

शुभ रंग : गहरा हरा

आज का उपाय : भगवान गणेश की पूजा करें. किन्नरों को दान दें. बड़ों का सानिध्य रखें.

 

 

Advertisement
Advertisement