scorecardresearch
 

आज 31 अक्टूबर 2021 का सिंह राशिफल, आर्थिक सफलताएं बनेंगी

Singh Rashifal 31 October 2021: सिंह (Leo) राशि के जातक नए ढंग से कार्य करेंगे. लाभ बेहतर होगा. कामकाजी कोशिशों में गति आएगी. प्रबंधन प्रशासन सहायक होगा. आर्थिक सफलताएं बनेंगी. तेजी रखें.

Advertisement
X
सिंह राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
सिंह राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

सिंह- फेस्टिव सीजन के भव्य आरंभ का समय है. प्रयास फलित होंगे. सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण प्रयास बनेंगे. व्यापार में गति आएगी. व्यक्तित्व प्रभावशील रहेगा. सृजनात्मक कार्यों में आगे रहेंगे. पूछ-परख बढ़ेगी. सामंजस्य बढ़ेगा. सुख वद्धि होगी. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. संवेदनशील रहेंगे.

Advertisement

धन लाभ- नए ढंग से कार्य करेंगे. लाभ बेहतर होगा. कामकाजी कोशिशों में गति आएगी. प्रबंधन प्रशासन सहायक होगा. आर्थिक सफलताएं बनेंगी. तेजी रखें.

प्रेम मैत्री- प्रियजन प्रसन्न और प्रभावित होंगे. श्रेष्ठ जनों से भेंट होगी.यात्रा के अवसर बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. इच्छित कार्य बनेंगे. मित्र सहयोग देंगें.

स्वास्थ्य मनोबल- दैहिक दुर्बलताओं में कमी आएगी. असहजताएं दूर होंगी. उत्साहित रहेंगे. मनोबल में वृद्धि होगी. अनुशासन से कार्य करेंगे. योग व्यायाम में रुचि लेंगे.
 
शुभ अंक: 1 और 4

शुभ रंग: बरगंडी रेड

आज का उपाय: संकल्पवान बनें. लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहें. सूर्यदेव के दर्शन करें. सुबह की धूप लें.

Advertisement
Advertisement