scorecardresearch
 

आज 8 मई 2022 का सिंह राशिफल: दूर देश की यात्रा कर सकते हैं, ऐसा रहेगा आज का दिन

Singh Rashifal 8 May 2022: मेहनत लगन से कार्य करेंगे. निवेश कार्यां में प्रभावी रहेंगे. खर्च पर सतर्क रहेंगे. विदेशी मामले संवरेंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. सूझबूझ और संतुलन रखेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ें. कारोबारी विस्तार पर ध्यान दें. सक्रियता बढ़ाएं.

Advertisement
X
Singh Rashifal 8 May 2022
Singh Rashifal 8 May 2022

सिंह- योजनाएं लंबित रह सकती हैं. दूर देश की यात्रा कर सकते हैं. रिश्तों को महत्व देंगे. दान धर्म में रुचि रहेगी. निवेश पर फोकस रखेंगे. न्यायिक मामलो में सहजता रखें. बहस विवाद से बचें. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. पेशेवर वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. दिखावे से बचें. वैदेशिक मामले गति लेंगे. संबंध संवरेंगे. प्रलोभन में न आएं. भावुकता से बचें. नीतिगत मामलो में धैर्य रखें. स्मार्ट डिले पर जोर बढ़ाएं.

Advertisement

धनलाभ-मेहनत लगन से कार्य करेंगे. निवेश कार्यां में प्रभावी रहेंगे. खर्च पर सतर्क रहेंगे. विदेशी मामले संवरेंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. सूझबूझ और संतुलन रखेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ें. कारोबारी विस्तार पर ध्यान दें. सक्रियता बढ़ाएं.

प्रेम मैत्री-प्रेम एवं मैत्री में धैर्य से काम लेंगे. जरूरी भेंटवार्ता बढ.ेंगी. मित्रों का सहयोग रहेगा. अपनों की सुनेंगे. निजता एवं गोपनीयता का ख्याल रखें. सबको जोड़कर चलेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल-सतर्कता से आगे बढ़ें. शारीरिक मामलों में लापरवाही से बचें. अनुशासन रखें. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. अतिश्रम से बचें.

शुभ अंक : 2 और 5
शुभ रंग : गहरा हरा
आज का उपाय : सूर्यदेव को अर्घ्यं दें. सूखे फल मेवे बांटें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. भावनात्मक मामलों में सहज व विनम्र रहें.

 

Advertisement
Advertisement