Masik Rashifal October 2021: साल का 10वां महीना अक्टूबर शुरू हो गया है. इस महीने में व्रत और त्योहारों की भरमार है. वहीं दो प्रमुख ग्रह शुक्र का वृश्चिक राशि में और वक्री बुध का कन्या राशि में गोचर होने जा रहा है. इस वजह से जातकों के जीवन में उथल-पुथल भी रहेगी. ज्योतिषाचार्य उमेश गुरु ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में दुर्गा मां की जातकों पर विशेष कृपा रहेगी. कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा, तो कुछ को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं अक्टूबर के महीने में सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा समय.
Aries (मेष): मेष राशि के जातक अक्टूबर के माह में करियर में आगे बढ़ने की कोशिश करें. पैसों के काम और परिवार के बीच संतुलन बन सकता है. कामकाज में अपने से बड़े लोगों की तारीफ और मदद आपको मिल सकती है.परिस्थितियों के हिसाब से ही काम करेंगे. खुद को बदलने की कोशिश भी आप कर सकते हैं. इसमें आपको फायदा होगा. आपके अंदाज से लोग प्रभावित हो सकते हैं. किसी काम के बारे में आपकी भविष्यवाणी भी सही साबित हो सकती है. इस माह आपको अपने पेट का बहुत ख्याल रखना होगा, अन्यथा पाचन तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं
Taurus (वृष): वृष राशि के जातकों को इस महीने परिवार के साथ समय बीताने और खुशी के मौके मिलेंगे. नौकरी और बिजनेस के कुछ मामलों में किस्मत साथ दे सकती है. सोचे हुए काम समय से पूरे होने के योग बन रहे हैं. खुशी के मौके मिल सकते हैं. मिले-जुले अनुभव वाला समय रहेगा. सामाजिक कॉन्टैक्ट्स की मदद से आपके कुछ खास काम पूरे हो सकते हैं. किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना उचित होगा. इस माह कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को अपने व्यवहार में सकारात्मक सुधार करने की आवश्यकता है. विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.
Gemini (मिथुन): नौकरीपेशा लोगों के लिए ये महीना सामान्य रहेगा. काम का बोझ कम रहेगा. बिगड़े हुए संबंधों में सुधार होने के योग हैं. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपको सामाजिक सम्मान भी मिल सकता है. भूमि भवन के क्रय विक्रय का निर्णय खूब सोच समझकर लेने की आवश्यकता है. इस माह की शुरुआत में आपके प्रेम संबंधों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं, हालांकि उन्हें इस कार्य में सफलता नहीं मिलेगी.
Cancer (कर्क): कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना शुभ रहेगा. आसपास के लोग आपके लिए बहुत हद तक मददगार हो सकते हैं. आप जीवनसाथी की कोई इच्छा भी पूरी कर सकते हैं. खुद को थोड़ा टाइम दें. खुद के लिए गए फैसलों पर भरोसा रखें. शांति रखें. धैर्य से काम लें. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ सकता है. व्यक्तिगत समस्या सुलझने के भी योग बन रहे हैं. कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय किसी वरिष्ठ की राय लेना न भूलें.
Leo (सिंह): सिंह राशि के जातकों के लिए ये महीना सौभाग्य के मार्ग खोलेगा. जातक बिजनेस और नौकरी में लगातार कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं. सफलता मिलेगी. पुरानी परेशानी निपट सकती हैं. नौकरी और घर-परिवार का तनाव सुलझने के योग हैं. उम्मीद और भरोसे से आगे बढ़ें. सफलता मिलने के योग हैं. नौकरी में ट्रांसफर और प्रमोशन मिल सकता है. आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा.
Virgo (कन्या): कन्या राशि के जातकों के लिए ये महीना उथल पुथल से भरा रहेगा. हालांकि इनके प्रॉपर्टी से जुड़े रुके हुए काम पूरे होने के योग हैं. कोई व्यक्ति आगे चलकर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. नौकरी करने वाले और कामकाजी लोग जो भी कोशिश करेंगे, उसमें सफल हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ सकती है. आप जो भी काम करें, खुद के ही दम पर निपटाने की कोशिश करें. मनोरंजन के मौके आज आपको मिल सकते हैं. खुद के लिए भी समय निकाल सकेंगे. कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें.
Libra (तुला): तुला राशि के जातकों के लिए ये महीना फायदेमंद रहेगा. इस महीने की शुरुआत में ही आप कोई फायदेमंद काम शुरू कर सकते हैं. हर तरह के सामूहिक कामकाज में सफलता मिलने के योग हैं. जो बात मन में है, वो खुलकर रखेंगे. बच्चों और परिवार के साथ कहीं घूमने जाने के योग हैं. नए लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा. नौकरीपेशा लोग कामकाज में कुछ नयापन लाएंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को पुराना पैसा मिल जाएगा. उलझे हुए मामले भी सुलझ सकते हैं.
Scorpio (वृश्चिक): वृश्चिक राशि के जातक इस महीने प्रभावशाली रहेंगे. दूसरों की जरूरतों और उनकी इच्छाओं का ध्यान रखेंगे. जीवन में सकारात्मक बदलाव के मौके मिल सकते हैं. आपकी आशंकाएं दूर होती जाएंगी. संतान की उन्नति से खुश हो सकते हैं. बिजनेस में नई योजनाएं बनने के योग हैं.
Sagittarius (धनु): धनु राशि के जातकों को इस महीने अच्छी खबर मिल सकती है. ऑफिस और फील्ड में समझदारी से काम लें. घर का माहौल अच्छा करने की कोशिश करें. आप नौकरी करते हैं, तो ऑफिस में बहुत हद तक व्यस्तता बढ़ सकती है. दोस्तों के साथ संबंध और अच्छे हो सकते हैं. किसी अच्छे व्यक्ति से भी आपकी मुलाकात हो सकती है.
Capricorn (मकर): मकर राशि के जातकों को महत्वपूर्ण मामलों पर कोई योजना बनानी पड़ सकती है. किसी और की बात आपको किसी और तक पहुंचाने का काम भी आपको दिया जा सकता है. नई योजनाएं भी आपके सामने आ सकती हैं. सोचे हुए कुछ काम भी पूरे हो सकते हैं.आपके लिए ये महीना ठीक-ठीक ही रहेगा.
Aquarius (कुंभ): कुंभ राशि के जातकों के लिए ये महीना राहत भरा रहेगा. कोई नया काम करने की सोच रहें हैं तो कर लें. परेशानियों से राहत मिलने की उम्मीद है. आपका नजरिया बड़ा रहेगा और आने वाले समय को देखते हुए आपकी प्लानिंग बनती रहेगी. नई तकनीक को अपने जीवन में भी शामिल करना चाहेंगे. कोई जरूरी काम करना चाह रहे हो तो कर दें. साथ के लोगों से समय पर मदद मिल सकती है.
Pisces (मीन): मीन राशि के जातकों को इस महीने कई शुभ अवसर मिलने जा रहे हैं. धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है. खुद पर भरोसा रखें. कोई खास और अच्छा काम करना चाहते हैं, तो उसका मौका मिल सकता है. दूसरों की जरूरतें समझने की कोशिश करें. सकारात्मक नजरिए के दम पर काम निपटाने में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. कुछ भरोसेमंद लोगों की मदद भी मिल सकती है. इस दौरान मौसमी बीमारियों से बचने की जरूरत रहेगी. कोई पुराना रोग भी उभर सकता है.