हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस महीने रविवार, 9 मई को मासिक शिवरात्रि मनाई जा रही है. इस दिन आपकी हर अधूरी मनोकामना भगवान शिव जरूर पूरी करेंगे. आइए मासिक शिवरात्रि के अवसर पर आपको राशिनुसार भगवान शिव की उपासना का सही तरीका बताते हैं.
मेष- शिवलिंग पर जल में दूध तुलसी पत्ते मिलाकर अभिषेक करें. (मंत्र जाप- ॐ गंगाधराये नमः)
वृष- शिवलिंग पर जल में मीठी मौसमी का रस मिलाकर अभिषेक करें. (मंत्र जाप- ॐ सोमनाथाय नमः)
मिथुन- शिवलिंग पर जल में गन्ने या आम का रस मिलाकर अभिषेक करें. (मंत्र जाप- ॐ नागेश्वराय नमः)
कर्क- शिवलिंग पर जल में दूध, गुड़ मिलाकर अभिषेक करें. (मंत्र जाप- ॐ रामेश्वराय नमः)
सिंह- शिवलिंग पर जल में आम का रस मिलाकर अभिषेक करें. (मंत्र जाप- ॐ नन्देश्वराये नमः)
कन्या- शिवलिंग पर जल में दूध ,तुलसी पत्ते या बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करें (मंत्र जाप- ॐ ओंकाराये नमःः
तुला- शिवलिंग पर जल में दूध ,शहद और धतूरा मिलाकर अभिषेक करें (मंत्र जाप- ॐ हर हर महादेवाय नमः)
वृश्चिक- शिवलिंग पर जल में दूध और गुड़ मिलाकर अभिषेक करें (मंत्र जाप- ॐ नमो भगवते रुद्राय)
धनु- शिवलिंग पर जल में दूध और अनार का रस मिलाकर अभिषेक करें (मंत्र जाप- ॐ पार्वतीपतिये नमः)
मकर- शिवलिंग पर जल में दूध गुड काले तिल मिलाकर अभिषेक करें (मंत्र जाप- ॐ ओंकाराये नमः)
कुम्भ- शिवलिंग पर जल में घी शक्कर मिलाकर अभिषेक करें. (मंत्र जाप- ॐ नमः शिवाय)
मीन- शिवलिंग पर जल में केले का रस और बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करें (मंत्र जाप- ॐ कैलाशपतिये नमः)