Mithun Rashifal 2023: नया साल शुरू होने वाला है और ये साल मिथुन राशि के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि साल 2023 करियर, सेहत, रिलेशनशिप और आर्थिक मोर्चे पर मिथुन राशि के जातकों को बड़े ही शुभ परिणाम देने वाला है. साल 2023 में मिथुन राशि के जातकों को न केवल धन लाभ होगा, बल्कि करियर में कई अच्छे अवसर भी प्राप्त होंगे. हालांकि सेहत के मामले में ये साल आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है, इसलिए इसमें लापरवाही करने की गलती बिल्कुल न करें. आइए जानते हैं कि 2023 मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
मिथुन वालों के लिए ग्रहों का गोचर कैसा रहेगा
मिथुन राशि वालों के लग्न लॉर्ड है बुध हैं. साल की शुरुआत में बुध सूर्य के साथ मिथुन राशि वालों के सप्तम भाव में रहेंगे. इसके साथ ही बुध और सूर्य मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण भी करेंगे. गुरु देव दसवें घर में बैठे हैं और अप्रैल तक यहीं रहेंगे. शनि और शुक्र मिथुन राशि वालों के अष्टम भाव में विराजमान है. राहु इस समय आपके लाभ भाव में विराजमान है. साथ ही साल के शुरुआत में राहु और चंद्रमा की युति रहेगी जो कि ग्रहण दोष बनाता है. इसलिए इस समय थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है.
रिलेशनशिप और प्रेम संबंध
इस समय आपको प्रेम संबंधों में थोड़े से उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन जल्द ही ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी. रिश्तों में जल्दबाजी बिल्कुल न दिखाएं. ये समय शादीशुदा जोड़ों के लिए भी तनावपूर्ण रहने वाला है. लेकिन आपके रिश्तों में जो भी खटास आ रही है वो बहुत जल्द समाप्त हो जाएंगी. अगर आप अपने रिश्तों में धैर्य दिखाएंगे तो रिश्ते आगे चलकर मजबूत भी हो जाएंगे. 22 अप्रैल को जब देव गुरु बृहस्पति ग्यारहवें भाव में प्रवेश करके आपके पंचम भाव और सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे तो वह आपके प्रेम संबंधों को और अच्छा बनाएंगे.
नौकरी और बिजनेस
गुरू देव आपके दसवें भाव में बैठे हैं तो ये समय बिजनेस वालों के लिए अच्छा रहेगा. गुरू 22 अप्रैल तक विराजमान रहेंगे तो इस समय अगर आपके कोई पुराने काम रुके हुए हैं तो उन्हें जल्द ही पूरा कर लें. नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी ये समय अच्छा रहने वाला है. इस समय मिथुन राशि वाले कई नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं. लेकिन इस समय बिजनेस में कोई जल्दबाजी न दिखाएं और इस समय आपको बड़े निवेश से सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ ही जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं उन लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इस समय राहु आपके ग्यारहवें भाव में बैठे हैं तो वह आपके मन में लालच भी पैदा कर सकते हैं.
मकान और वाहन
साल 2023 में आपके अपने मकान और वाहन के योग बन रहे हैं. जो लोग उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए भी ये साल बहुत अच्छा माना जा रहा है. जो लोग नौकरी के लिए विदेश जाना चाह रहे हैं उनके लिए भी ये समय अच्छा है. इस समय दोस्तों के साथ अनबन की संभावना बन रही है तो स्थिति को सकारात्मक रूप से संभालें. बुध महाराज की कृपा से अक्टूबर का महीना आपको कोई बड़ा वाहन खरीदने के योग बनाएगा. साल के अंत में आपको खरीद से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा करने से आपको परेशानियां हो सकती हैं और आप किसी झगड़े में पड़ सकते हैं.
सेहत
साल 2023 मिथुन राशि वालों की सेहत में उतार चढ़ाव ला सकता है. शनि देव जी के अष्टम भाव, सूर्य देव जी के सप्तम और मंगल के द्वादश भाव में होने से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं वर्ष की शुरुआत से आपको परेशान करेंगी. इस समय टेंशन कम लेनी है. चिंता मुक्त रहना है. जितना हो सके ध्यान की क्रिया करें. इसके साथ ही आपको ब्लड से संबंधित दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.
उपाय- साल 2023 में भगवान गणेश ज्यादा से ज्यादा अराधना करें. उनके मंत्रों का जप करें और कोई भी नया काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश का ध्यान जरूर करें. इसके साथ ही मिथुन राशि वाले बृहस्पतिवार का व्रत जरूर करें. इस समय चिड़ियों को दाना भी जरूर खिलाएं. इन सभी उपायों को करने से जीवन में उतार चढ़ाव कम होंगे और मन भी शांत होगा.