1- मेष राशि
आर्थिक लिहाज से समय आपका अच्छा है. मन में किसी प्रकार की दुविधा चल रही थी तो वो दूर होगी. लेकिन धन आएगा और साथ ही धन जाने यानी खर्च का रास्ता बनेगा.
2- वृष राशि
समय आपका अच्छा है. हालांकि, धन के लिहाज से किसी बात को लेकर मन विचलित हो सकता है. आज के दिन धन खर्च केवल स्वास्थ्य सेवाओं पर हो सकता है.
3- मिथुन राशि
धन के लिहाज़ से समय सर्वश्रेष्ठ है. आज के दिन आपके कहीं रुके हुए पैसे मिलना या फिर किसी पुरानी पॉलिसी के पैसे मिलने के योग बन सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
4- कर्क राशि
धन के लिहाज़ से समय आपका अच्छा है. आपको घर-परिवार द्वारा सुख सुविधा प्राप्त होगी. हालांकि, काम में आपका मन नहीं लगेगा.
5- सिंह राशि
आर्थिक सुख संपति मन में किसी प्रकार की दुविधा का कारण नहीं बनेगी. हालांकि, पहले से किसी प्रकार का आर्थिक तनाव चल रहा था तो वो दूर होगा.
6- कन्या राशि
कोई पुराना कर्ज और मर्ज़ आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. धन लाभ के मामले में इस समय बहुत ख़ास नहीं रहेगा. धन खर्च आज के दिन ज़्यादा नज़र आ रहा है
7- तुला राशि
घर से आपका खर्च बढ़ सकता है. वहीं, आपको विशेष तौर पर ध्यान देना है कि जल्दबादी के निर्णय द्वारा धन नुकसान ना हो. आप में क्रोध उत्तेजना पहले से अधिक बढ़ेगा.
8- वृश्चिक राशि
कहीं रुका हुआ मोटा पैसा आपको मिल सकता है. इस समय पर आपको धन कमाने के लिए पहले से अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. आर्थिक तंगी दूर करने की योजनाएं बनाएं.
9- धनु राशि
आर्थिक लिहाज से समय आपके लिए अच्छा है. धन लाभ की पूरी परिस्थिति बनेगी. यदि किसी मशीनरी या कारखाने द्वारा धन लाभ प्राप्त होता है तो आपके लिए उत्तम रहेगा.
10- मकर राशि
लाभ की संभावनाएं अभी थोड़ी सी कम हैं. इस समय लाभ प्राप्त करने के लिए आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. धन-पैसे को लेकर अधिक तनाव ना लें.
11- कुम्भ राशि
आर्थिक लिहाज से आपका समय मध्यम है. इस समय धन खर्च अधिक और जमा पूंजी कम हो रही है. आपको पहले से अधिक परिश्रम करना पड़ेगा .
12- मीन राशि
धन अर्जित करने के लिए समय ठीक है. आपको घर-परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. अपनी मेहनत के बल पर धन का द्वार खुल सकते हैं.