scorecardresearch
 

आर्थिक राशिफल 09 दिसंबर 2020: धनु राशि को मिलेगा मेहनत का फल, जानें किन राशियों में धन लाभ के योग

Financial Horoscope Today 09 December 2020: धनु राशि के लोगों को पैसा कमाने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि, परिश्रम का फल और धन लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा. आर्थिक राशिफल में जानें धन लाभ और पैसे के मामले में आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
X
 Today Arthik Rashifal 09 December 2020: आज का आर्थिक राशिफल
Today Arthik Rashifal 09 December 2020: आज का आर्थिक राशिफल

1- मेष राशि
आर्थिक समस्या का समाधान होगा. परिस्थिति पहले से बेहतर होगी. शेयर मार्केट से फिलहाल किसी प्रकार का लाभ नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement

2- वृषभ राशि
जीवनसाथी या साझेदारी द्वारा आपको आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना या पॉलिसी से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. 

3- मिथुन राशि
घर पर धन का खर्च बढ़ सकता है. घर की साज सजावट या फिर जल से जुड़े साधनों में आपका धन खर्च हो सकता है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

4- कर्क राशि
घर-परिवार में अधिक धन खर्च हो सकता है. विद्या पर धन खर्च के योग बन रहे हैं. आपको घर-परिवार की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखना है. 

5- सिंह राशि
घर की सुख सुविधा पर धन का खर्च हो सकता है. आर्थिक रूप से पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. माता की स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखें.

6- कन्या राशि
आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपका खास है. दो-तीन दिन में आपके कार्य कमाल कर सकते हैं. पैसा बनाने की युक्ति आपकी कारगर रहेगी .

Advertisement

7- तुला राशि
आर्थिक समस्या ज्यों की त्यों रहेगी. किसी प्रकार का बदलाव नहीं नजर आ रहा है. फिलहाल घर पर कम लेकिन खुद पर अधिक खर्च होगा.

8- वृश्चिक राशि
धन से जुड़े काम धीरे-धीरे पूरे होंगे. हालांकि, धन अर्जित करने में आपको थोड़ी अड़चन आ सकती है. परिश्रम पहले से अधिक करना पड़ेगा. 

9- धनु राशि
पैसा कमाने के लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि परिश्रम का फल और धन लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा.

10- मकर राशि 
इस समय कहीं न कहीं आपका धन खर्च बहुत होगा. अपने खर्चों के कंट्रोल करने का प्रयास करें और सोच समझकर पैसा खर्च करें.

11- कुंभ राशि 
इस समय आप मेहनत पहले से अधिक करेंगे लेकिन लाभ नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आर्थिक परेशानी का कारण बन सकती है.

12- मीन राशि
गलत निवेश आपको अधिक परेशान कर सकता है. धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य है.

 

Advertisement
Advertisement