1- मेष राशि
आर्थिक समस्या का समाधान होगा. परिस्थिति पहले से बेहतर होगी. शेयर मार्केट से फिलहाल किसी प्रकार का लाभ नजर नहीं आ रहा है.
2- वृषभ राशि
जीवनसाथी या साझेदारी द्वारा आपको आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना या पॉलिसी से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
3- मिथुन राशि
घर पर धन का खर्च बढ़ सकता है. घर की साज सजावट या फिर जल से जुड़े साधनों में आपका धन खर्च हो सकता है.
4- कर्क राशि
घर-परिवार में अधिक धन खर्च हो सकता है. विद्या पर धन खर्च के योग बन रहे हैं. आपको घर-परिवार की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखना है.
5- सिंह राशि
घर की सुख सुविधा पर धन का खर्च हो सकता है. आर्थिक रूप से पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. माता की स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखें.
6- कन्या राशि
आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपका खास है. दो-तीन दिन में आपके कार्य कमाल कर सकते हैं. पैसा बनाने की युक्ति आपकी कारगर रहेगी .
7- तुला राशि
आर्थिक समस्या ज्यों की त्यों रहेगी. किसी प्रकार का बदलाव नहीं नजर आ रहा है. फिलहाल घर पर कम लेकिन खुद पर अधिक खर्च होगा.
8- वृश्चिक राशि
धन से जुड़े काम धीरे-धीरे पूरे होंगे. हालांकि, धन अर्जित करने में आपको थोड़ी अड़चन आ सकती है. परिश्रम पहले से अधिक करना पड़ेगा.
9- धनु राशि
पैसा कमाने के लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि परिश्रम का फल और धन लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा.
10- मकर राशि
इस समय कहीं न कहीं आपका धन खर्च बहुत होगा. अपने खर्चों के कंट्रोल करने का प्रयास करें और सोच समझकर पैसा खर्च करें.
11- कुंभ राशि
इस समय आप मेहनत पहले से अधिक करेंगे लेकिन लाभ नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आर्थिक परेशानी का कारण बन सकती है.
12- मीन राशि
गलत निवेश आपको अधिक परेशान कर सकता है. धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति आपकी सामान्य है.