आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. अप्रैल के महीने से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है. ऐसे में अन्य सभी महीनों की तुलना में इस महीने का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस महीने रामनवमी, उत्तरायण, चैत्र अमावस्या, चैत्र पूर्णिमा, जैसे ढेरों व्रत और उत्सव भी मनाये जाते हैं. इस महीने कई गोचर पड़ेंगे और ग्रह नक्षत्रों की चाल भी बदलेगी. इन सबका असर सभी राशियों पर भी पड़ने वाला है. मासिक राशिफल (Masik Rashifal April 2022) से जानते हैं कि अप्रैल का महीना किनके लिए नए अवसर लेकर आया है और किन राशियों को सावधानी बरतनी होगी.
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए यह माह कई क्षेत्रों में सफलता लेकर आएगा. हालांकि कुछ क्षेत्रों में परेशानी होगी. करियर के क्षेत्र में खूब मेहनत करेंगे. यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए चुनौती भरा रहेगा. घर परिवार में तनाव बढ़ेगा और विवाद हो सकता है. इस दौरान आपकी लव लाइफ अच्छी रहने वाली है. आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहने वाला है क्योंकि एकादश भाव में बृहस्पति और दूसरे भाव में राहु की उपस्थिति रहेगी. कारोबार करने वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा होगा. स्वास्थ्य के मामले में भी यह माह बेहतर रहने वाला है. इस दौरान आपको छोटी-मोटी बीमारियों से निजात मिलेगी.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए यह माह हर क्षेत्र में अच्छा रहने वाला है. आपको भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा और इसका असर आपकी नौकरी और कारोबार पर नजर आएगा. आपकी दफ्तर में तरक्की हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय बढ़िया रहेगा हालांकि परिवार में तनातनी हो सकती है. माह के मध्य में बुध का राहु के साथ द्वादश भाव में होना घर परिवार में मुश्किलें बढ़ा सकता है. आपकी लव लाइफ इस दौरान सामान्य रहेगी और साथी के साथ मनमुटाव दूर हो जाएगा. इस माह आपके लिए धन लाभ का योग बनेगा. आपकी आमदनी बढ़े सकती है. स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत होगी, छोटी-मोटी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए यह माह कई क्षेत्रों में कामयाबी लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलेगा वहीं कारोबार से जुड़े लोगों की भी जबरदस्त तरक्की होगी. विद्यार्थियों के लिए यह माह अच्छा होगा और वो पढ़ाई में गंभीरता से जुटेंगे. इस दौरान परिवार में अशांति हो सकती है क्योंकि महीने की शुरुआत में दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि रहेगी. इस माह आपके प्रेम की डोर मजबूत होगी और विवाह का भी फैसला कर सकते हैं. रोग भाव के स्वामी मंगल के नवम भाव में होने से आपकी सेहत में सुधार दिखेगा. अगर पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो इस वक्त इलाज से फायदा होगा.
कर्क- इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना सफलता का द्वार खोलेगा. विदेशी संस्थान में काम कर रहे लोगों को सफलता मिलने वाली है. इस दौरान नई नौकरी का भी योग है. विदेशी संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. घर का माहौल सुखमय रहेगा और आपसी तनातनी खत्म हो जाएगी. हालांकि इस दौरान लव लाइफ में कठिनाई आएगी और लवमेट के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं. नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन के साथ उनकी आमदनी का रास्ता खुलेगा. स्वास्थ्य के मामले में भी बृहस्पति के भाग्य स्थान पर होने से आपको फायदा होगा.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए यह माह सफलता और खुशियां लेकर आया है. नौकरी पेशा लोगों की तरक्की होगी. कारोबारियों और व्यापारियों के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है. विद्यार्थियों को भी उनकी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेगा. इस माह आपकी लव लाइफ अच्छी रहने वाली है. लवमेट के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और प्रेम बढ़ेगा. इस दौरान मानसिक और शारीरिक दूरियां खत्म होंगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको बुध के भाग्य स्थान पर स्थित होने का फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के मामले में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या- इस राशि के जातकों के लिए यह माह सामान्य रहने वाला है. हालांकि कई मामलों में आपको परेशानी का सामना करना होगा. करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में तनाव झेलना पड़ सकता. विद्यार्थियों को शनि के साथ मंगल का योग होने से फायदा मिलेगा. छात्र पढ़ाई-लिखाई में मेहनत करेंगे. पारिवारिक जीवन इस दौरान कठिनाई से भरा रहेगा. पारिवारिक संपत्ति को लेकर भाइयों से मनमुटाव हो सकता है. दांपत्य जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं. इस दौरान आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आपको धन लाभ होगा. कारोबार में लंबे समय से रुका हुआ धन भी आपको मिल जाएगा. स्वास्थ्य के मामले में राहत मिलेगी.
तुला- आपके लिए यह माह कई क्षेत्रों में कामयाबी लेकर आएगा. आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. रोजगार के साथ कारोबार में भी आप नई दिशा तलाश करेंगे. लव लाइफ अच्छी होगी और रिश्तों में मजबूती आएगी. कई जातकों के लिए विवाह का भी योग है. इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. सरकारी नौकरी वालों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा और उनका प्रमोशन भी हो सकता है. स्वास्थ्य के मामले में भी यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सूर्य छठे भाव में रहेंगे और आपकी सेहत में सुधार होगा.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को इस माह कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. घर परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी. इस माह आपकी लव लाइफ में परेशानी आ सकती है. दांपत्य जीवन में भी तनातनी रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपकी आमदनी बढ़ेगी और फायदा होगा. कई जातकों को गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी. मंगल के शुक्र और बृहस्पति के साथ चतुर्थ भाव में युक्त होने से आपको बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
धनु- आपके लिए यह माह सामान्य रहेगा. जिन्दगी के कुछ क्षेत्रों में सफलता मिलेगी तो कुछ में परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस दौरान रोजगार के नए मौके मिलेंगे और सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को फायदा होगा. विद्यार्थियों के आमतौर पर मेहनत करनी होगी हालांकि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कामयाबी मिल सकती है. इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. घर के सदस्यों के साथ आपका तालमेल अच्छा होगा. शनि की वजह से इस माह आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी लेकिन उसका फल भी मिलेगा. कारोबार में आप अच्छा पैसा कमाएंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए आमदनी का जरिया खुलेगा.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए यह माह तरक्की और सफलता लेकर आएगा. घर परिवार के मामले में आपको सुकून मिलेगा, आपसी प्रेम बना रहेगा. परिवार में आपका कद भी ऊंचा होगा. इसी तरह प्रेम और दोस्ती के मामले में भी आप खुद को खुशनसीब समझेंगे. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ भी अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा. तनाव के भी कुछ पल आ सकते हैं लेकिन आपकी वाकपटुता काम आएगी. इस दौरान आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. कारोबार में धन लाभ होगा. स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी परेशानियां हो सकती हैं.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए यह माह करियर और आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलेगा. कारोबार में भी आपको तरक्की मिलेगी. परिवार में पुरानी बातों पर तनाव हो सकता है. कुंभ राशि के जातक इस दौरान परिवार में केंद्रीय भूमिका में आ जाएंगे. इस दौरान जातकों की लव लाइफ अच्छी रहने वाली है. साथी के साथ यादगार वक्त गुजारने का मौका मिलेगा. कई जातकों की प्रेम कहानी भी शुरू हो सकती है. इस माह आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी. शनि की पूर्ण दृष्टि होने से किसी बड़े रोग से छुटकारा मिलेगा.
मीन- इन राशि के जातकों के लिए यह माह मिला-जुला रहने वाला है. करियर के मामले में मीन राशि के जातकों को कठिनाई होगी. नौकरी में बाधा उत्पन्न हो सकती है और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय आसान नहीं रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. हालांकि छोटी बात को लेकर घर के सदस्यों के बीच कहासुनी हो सकती है. शनि की पूर्ण दृष्टि होने से लव लाइफ में भी परेशानी आएगी. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय फलदायक रहेगा. आमदनी का योग बनेगा और कई जातकों को गुप्त धन की भी प्राप्ति होगी.