राहु-केतु ने आज सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट पर क्रमश: मेष और तुला राशि में प्रवेश कर लिया है. दोनों ग्रह 18 साल बाद इन राशियों में दाखिल हुए हैं. राहु-केतु पाप ग्रह हैं, इसलिए इन्हें इंसान की दुर्घटना, संकट और बर्बादी से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि राहु-केतु हमेशा इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ठीक इसी राहु की चाल इस बार तीन राशियों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. आइए जानते हैं ज्योतिषियों ने कौन सी तीन खुशनसीब राशियों का जिक्र किया है.
मिथुन- राहु वृषभ से मेष राशि में गोचर करेंगे. राहु का ये गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ हो सकता है. आर्थिक हालात पहले से बेहतर होंगे. नौकरी-व्यापार में लाभ और धन प्राप्ति के योग बनेंगे. आय के साधन बढ़ेंगे. यात्राएं फलदायी होंगी. कार्यस्थल पर प्रशंसा बटोरेंगे. इन्क्रीमेंट और प्रमोशन मिलने से तरक्की होगी. घर में खुशहाली का माहौल रहेगा.
कन्या- राहु का ये गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए भी लकी माना जा रहा है. आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. विदेश यात्रा का सपना साकार हो सकता है. व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त करेंगे. रोगों से मुक्ति मिलेगी. जीवनसाथी के साथ खुशनुमा पल बिताने का समय मिलेगा. शिक्षा और रोजगार के मामलों में बच्चों के परिणाम बेहतर रहेंगे.
वृश्चिक- राहु गोचर वृश्चिक राशि वालों को भी नुकसान की बजाए फायदा पहुंचाएगा. आय और पदोन्नति के प्रबल योग बनेंगे. हर काम में सफलता हासिल करेंगे. कार्यस्थल पर छवि में सुधार होगा. जो जातक लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनका भी अच्छा वक्त आने वाला है. किसी कार्य में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. भाग्योदय होगा और किस्मत का आपको पूरा साथ मिलेगा.
किन राशियों को नुकसान?
राहु-केतु के इस राशि परिवर्तन से पांच राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जा रही है. ज्योतिषियों का कहना है कि मेष, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों पर इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए इन्हें अगले 18 महीने संभलकर रहना होगा.