scorecardresearch
 

Taurus Yearly Horoscope 2022: नया साल वृष राशि वालों के लिए बहुत शानदार, ये महीना सबसे लकी

Vrishabha Varshik Rashifal 2022: वृष (Taurus) राशि के जातकों के लिए अच्छा और उत्साह से भरा होगा. करियर एवं नौकरी को लेकर इस वर्ष काफी भागदौड़ एवं यात्राएं करनी पड़ेगी. जून 2022 के महीने में शुक्र का गोचर आपके जीवन के लिए बेहतर समय साबित हो सकता है. इस अवधि के दौरान आप लोगों से प्रेम और स्नेह प्राप्त करेंगे और आप सामान्य से अधिक आकर्षक, मोहक और लोकप्रिय होंगे.

Advertisement
X
2022 Vrash Rashifal
2022 Vrash Rashifal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्र के गोचर से मिलेगा लाभ
  • मछलियों को खिलाएं दाना

Taurus/Vrash, New year 2022 Rashifal- वृष राशि के जातकों के लिए साल 2022 एक अच्छा वर्ष साबित होगा. राशि का मालिक शुक्र जातक के लिए कई सारे विकल्प देगा. ऊर्जा, प्रेरणा और शिक्षा के लिए यह साल अच्छा और उत्साह से भरा होगा. करियर एवं नौकरी को लेकर इस वर्ष काफी भागदौड़ एवं यात्राएं करनी पड़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा. वृषभ राशि के जो लोग कई स्रोतों से कमाई कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष बेहद ही शानदार रहने वाला है. ऐसे जातकों का निजी जीवन आनंद और खुशियों से भरा रहने की आशा है. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे. 

Advertisement

फलदायी रहने वाला है 2022
ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद ने बताया कि करियर की दृष्टि से या नौकरी कर रहे वृष राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही फलदायी रहने वाला है. इस दौरान पदोन्नति होने और वेतन में बढ़ोत्तरी होने की भी संभावना है. वृष राशि के जातकों के लिए 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति मीन राशि में 11वें भाव में और 12 अप्रैल को राहु बारहवें भाव में गोचर करेंगे. 29 अप्रैल को शनि कुम्भ राशि में 10वें भाव में प्रवेश करेंगे और 12 जुलाई को वक्री होकर पुनः नवम भाव मकर राशि में गोचर करेंगे. इस दृष्टि से वृष राशि वालों के लिए यह वर्ष बेहतर साबित होने वाला है. बृहस्पति के मीन राशि में प्रवेश से आपकी सभी समस्याओं का उचित और सटीक समाधान हासिल होगा. व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में निर्णय और सोच की भावना बेहतर होगी, हालांकि, कुंभ राशि के घर में शनि कुछ दबाव लेकर आता है. इस वर्ष मंगल के आपकी राशि में गोचर करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी. इससे जीवन में खुशी और आशा बनी रहेगी. आप अधिक मिलनसार महसूस करेंगे और लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे और मज़बूत होंगे. 

Advertisement

पुनर्मूल्यांकन करने की जरूरत
जून 2022 के महीने में शुक्र का गोचर आपके जीवन के लिए बेहतर समय साबित हो सकता है. इस अवधि के दौरान आप लोगों से प्रेम और स्नेह प्राप्त करेंगे और आप सामान्य से अधिक आकर्षक, मोहक और लोकप्रिय होंगे. बच्चों के साथ मौज-मस्ती करने और आराम करने के लिए यह समय शानदार रहने वाला है. रचनात्मक कार्यों, खरीदारी और अन्य वित्तीय मामलों के लिए भी यह अनुकूल समय साबित होगा. अक्टूबर माह में बृहस्पति धन और समृद्धि के अवसर लेकर आएंगे. इस दौरान आध्यात्मिक और धार्मिक विकास में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है. लेकिन बृहस्पति के वक्री होने के बाद बहुत अधिक आत्मविश्वास और फिजूलखर्ची से बचना होगा. वर्ष के अंत तक शनि वृषभ राशि के जातकों के लिए एक पोस्ट-टर्निंग पॉइंट का प्रतिनिधित्व कर सकता है. यदि आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी नहीं हो रही हैं, तो  आपको अपने लक्ष्यों का पुनर्मूल्यांकन करने की जरूरत है.  एक बार जीवन का यह मुश्किल दौर बीत जाने के बाद आपका आत्मविश्वास और उत्साह एक बार फिर वापस आ जाएगा. फिर आप अपने जीवन में नई दिशा और उत्साह के साथ दोबारा नई पारी शुरू कर सकते हैं.

जीवनसाथी का मिलेगा सहयोग 
वृष राशि के जातकों को उनके जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और आपका साथी आपके लिए जीवन में प्रगति के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित होगा. इस वर्ष वृषभ राशि वालों के जीवन में खुशियां बनी रहेंगी और वर्ष 2022 का मध्य आपके प्रेम जीवन के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होगा.  वृषभ राशि के जातकों को श्वेत, नीला, हरे आदि रगों के वस्त्र धारण करना चाहिए. साथ ही मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए एवं मछलियों को दाना खिलाना चाहिये. इससे वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह प्रसन्न होगा और जीवन में खुशहाली आएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement