भगवान शिव की पूजा के लिए सावन के सोमवार बड़े महत्वपूर्ण होते हैं. इसमें मुख्य रूप से शिवलिंग की पूजा होती है और उस पर जल व बेल पत्र अर्पित किया जाता है. इसमें विशेष तरह के प्रयोग भी किए जाते हैं. सावन का अंतिम सोमवार इस वर्ष शिव कृपा प्राप्त करने का अंतिम अवसर होगा. इस अवसर पर अपनी कामनाओं को पूर्ण करने का अंतिम प्रयास किया जा सकता है. अंतिम सोमवार पर भी सोम प्रदोष का संयोग बन रहा है जिसके कारण हर तरह की कामनाएं पूरी की जा सकेंगी.
मेष - आप अपनी जो भी मनोकामना पूरी करना चाहें. इसके लिए शिव जी को पंचामृत अर्पित करें.
वृष- आप अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए शिव जी को जल में दूध मिलाकर अर्पित करें.
मिथुन- आप अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें .
कर्क- आप अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए शिव जी को शक्कर अर्पित करें.
सिंह- शिव जी को गन्ने का रस चढ़ाने से आपकी तमाम समस्याएं दूर होंगी.
कन्या- अपनी मन की इच्छा पूरी करने के लिए शिव जी को वनस्पतियां चढ़ाएं.
तुला- अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिव जी को सफ़ेद चन्दन अर्पित करें.
वृश्चिक- अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिव जी को दूध और जल अर्पित करें.
धनु- शिव जी को केसर और जल अर्पित करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
मकर- अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिव जी को जल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें .
कुम्भ- शिव जी को पंचामृत अर्पित करना आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करेगा.
मीन- अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए कुश का जल शिव जी को अर्पित करें.
ये भी पढ़ें: