scorecardresearch
 

आज 14 मई 2022 का वृश्चिक राशिफल: शनिवार के दिन आज इन दो चीजों से रहें दूर, जानें कैसी रहेगी आपके आर्थिक हालात

Vrishchik Rashifal 14 May 2022: वृश्चिक राशि के जातक जल्दबाजी में निर्णय न लें. नीति नियम रखेंगे. रिश्तों का सम्मान करेंगे. निवेश कार्यों में रुचि रहेगी. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. विपक्ष के प्रति गंभीरता बढ़ाएं. जानकारों से सीख सलाह रखें. दिखावे से बचें. यात्रा संभव है. आलस्य एवं अफवाह से दूर रहें.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन

वृश्चिक- सूझबूझ और सामंजस्य से आगे बढ़ें. भेंट संवाद में सहजता सजगता रखें. भावावेश और प्रलोभन में न आएं. जल्दबाजी में निर्णय न लें. नीति नियम रखेंगे. रिश्तों का सम्मान करेंगे. निवेश कार्यों में रुचि रहेगी. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. विपक्ष के प्रति गंभीरता बढ़ाएं. जानकारों से सीख सलाह रखें. दिखावे से बचें. यात्रा संभव है. आलस्य एवं अफवाह से दूर रहें.

Advertisement

धनलाभ-  लेनदेन में सावधानी बढ़ाएं. आय पूर्ववत् रहेगी. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. योजनाओं को गति देंगे. विस्तार के मौके बनेंगे. करियर कारोबार में सहज रहें. पेशेवर गतिविधियां बढ़ेंगी. वैदेशिक मामले बनेंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य रखें.

प्रेम मैत्री-
सहयोग का भाव रहेगा. करीबियों की खुशी बढ़ाएंगे. रिश्ते संवारेंगे. सुख साझा करेंगे. आदर सम्मान रखेंगे. प्रिय की सुनेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. उचित अवसर पर बात कहें.

स्वास्थ्य मनोबल-
सकिय्रता बनी रहेगी. स्वास्थ्य का घ्यान रखें. रुटीन बेहतर बनाएं. व्यक्तित्व सामान्य रहेगा. मौसम़ी सावधानियां बढ़ाएं.

शुभ अंक : 2 और 7  

शुभ रंग : रस्ट कलर

आज का उपाय : दान धर्म बढ़ाएं. शनिदेव की प्रिय वस्तुओं का दान करें. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचें.

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement